Rajasthan: डीडवाना-कुचामन जिले में अवैद्य खनन के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है, पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेमीचन्द खारिया के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई करते हुए कुचामन सिटी थाना पुलिस ने स्टेशन रोड कुचामन सिटी से अवैद्य बजरी से भरे चार ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त किए गए हैं, यह कार्रवाई अरविन्द विश्नोई (वृताधिकारी कुचामन सिटी) के सुपरविजन में, सतपाल सिंह (थानाधिकारी कुचामन सिटी) के नेतृत्व में की गई.
वृताधिकारी अरविंद विश्नोई ने बताया की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मनोहर गुर्जर पुत्र रामेश्वर लाल (उम्र 32 वर्ष), निवासी हनुमानपुरा, पप्पुराम पुत्र पांचुराम (उम्र 30 वर्ष), निवासी त्रिसिंगिया, अणदाराम पुत्र सायरराम (उम्र 36 वर्ष), निवासी त्रिसिंगिया, रामदेव पुत्र श्री रामेश्वर (उम्र 37 वर्ष), निवासी हनुमानपुरा को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार हुए चारों आरोपियों पर आरोप है कि इन्होंने बिना लाइसेंस व परमिट के अवैद्य रूप से बजरी का खनन व परिवहन किया। चारों के खिलाफ पृथक-पृथक मुकदमे दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया है.
थानाधिकारी सतपाल सिंह सिहाग ने बताया की राजस्थान सरकार के आदेशानुसार अवैध बजरी खनन के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है, अभियान में एसडीएम , वन विभाग व पुलिस प्रशासन द्वारा भी सयुक्त कार्रवाई भी की जा रही है और ये कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. पुलिस की इस कार्रवाई में शिव सिंह (उप निरीक्षक, थाना कुचामन सिटी), राजेन्द्र प्रसाद (हेड कांस्टेबल, नं. 1125), रामदेव पूरी (हेड कांस्टेबल, नं. 505), गजेन्द्र सिंह (हेड कांस्टेबल, नं. 325) का अहम योगदान रहा.