नागौर: बाइक पर अपने राजस्व गांव चारणों की ढाणी जाते समय थार गाड़ी की टक्कर लगने से घायल हुए आर्मी से रिटायर्ड जवान की छठे दिन मौत हो गई.
परिजनों ने शव लेकर मेड़ता रोड थाने के सामने प्रदर्शन किया और हादसे को हत्या करार देते हुए आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की, पुलिस ने परिजनों को आश्वासन देकर प्रदर्शन शांत कराया.
घटना का विवरण
आर्मी से सेवानिवृत्त रोशनलाल (39) पुत्र पुनाराम विश्नोई 22 मार्च की शाम बाइक से मेड़ता से चारणों की ढाणी जा रहे थे। रास्ते में रेण गांव स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के सामने पीछे से आ रही काली थार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, इस हादसे में रोशनलाल के दोनों पैर फ्रैक्चर हो गए और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई। घायल अवस्था में उन्हें पहले रेण से मेड़ता चिकित्सालय और फिर जोधपुर रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई.
परिजनों ने जताया विरोध
जोधपुर में पोस्टमॉर्टम के बाद मृतक का शव परिजनों को सौंपा गया, शव को लेकर परिजन मेड़ता रोड थाने पहुंचे और थाने के सामने एंबुलेंस में शव रखकर विरोध प्रदर्शन किया। परिजनों ने टक्कर मारने वाले कार सवार रामेश्वरलाल पुत्र मुलाराम के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की। इस दौरान बड़ी संख्या में समाज के लोग भी थाने पहुंचे और प्रशासन पर दबाव बनाया.
पुलिस का आश्वासन
प्रदर्शन के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने परिजनों से बातचीत कर आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। इसके बाद परिजन शव लेकर चारणों की ढाणी पहुंचे, जहां शाम 6 बजे विश्नोई समाज की परंपरा के अनुसार अंतिम संस्कार किया गया.
आरोपी की गिरफ्तारी की मांग
मृतक की पत्नी गुड्डी विश्नोई ने पुलिस में दी रिपोर्ट में हादसे को सुनियोजित बताते हुए इसे हत्या करार दिया है, परिजनों का कहना है कि, पुलिस को इस मामले में त्वरित कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार करना चाहिए.
फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपी की तलाश की जा रही है.