IPL मैच से पहले टिकटों की कालाबाजारी, 3200 के टिकट 5 हजार में बेचने वाले 2 गिरफ्तार 

rajasthan royals and gujarat titans: राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटन्स के बीच सोमवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम (Sawai Mansingh Stadium) में होने वाले आईपीएल मैच के टिकटों की ब्लैक मार्केटिंग करते हुए पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने रविवार को इसकी जानकारी दी.

Advertisement

पुलिस के अनुसार, आरोपियों के पास से 56 टिकट और एक कार बरामद की गई है. इस कार्रवाई के बाद पुलिस ने टिकटों की अवैध बिक्री पर रोक लगाने के लिए सभी थानों को सख्त निर्देश भी दिए हैं.

डीसीपी (ईस्ट) तेजस्वनी गौतम ने बताया कि 26 अप्रैल को सीएसटी कांस्टेबल प्रदीप की सूचना पर यह कार्रवाई की गई. पुलिस ने साढ़े चार दशक के संदीप नाटानी (45) को कोतवाली थाना क्षेत्र के चौड़ा रास्ता इलाके से और चंद्र प्रकाश (26) को ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के कंवर नगर से पकड़ा.

पूछताछ में दोनों आरोपियों ने कबूला कि वे 2,400 रुपये के टिकट को 4,000 रुपये में और 3,200 रुपये के टिकट को 5,000 रुपये में बेच रहे थे. यानी वे टिकटों के मूल मूल्य से कहीं अधिक कीमत वसूल कर रहे थे.

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और निर्धारित मूल्य से अधिक दाम पर टिकट बेचने के आरोप में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि इस धंधे में और कौन लोग शामिल हैं. तेजस्वनी गौतम ने कहा कि आईपीएल जैसे बड़े आयोजनों में टिकटों की कालाबाजारी पर सख्त नजर रखी जा रही है ताकि आम दर्शकों को परेशानी न हो और खेल भावना प्रभावित न हो.

सवाई मानसिंह स्टेडियम की बात करें तो राजस्थान सरकार और राजस्थान रॉयल्स के सहयोग से स्टेडियम का नवीनीकरण किया जा रहा है. 2024-25 के राज्य बजट में इसकी क्षमता बढ़ाकर 50,000 सीटों तक करने की घोषणा की गई थी. इस परियोजना में साउथ पवेलियन का नवीनीकरण और अन्य सुविधाओं का सुधार शामिल है .

Advertisements