Rajasthan: सीकर जिला मुख्यालय के पास ग्रामीण क्षेत्र में एक व्यक्ति से टोल बूथ का ठेका दिलाने के नाम पर करीब 63 लख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित को पड़ोसी गांव के दो परिचितों सहित तीन जनों ने झांसे में लेकर 63 लाख रुपए ले लिए और उसे टोल बूथ का ठेका भी नहीं दिलवाया. अब रुपए लौटाने से भी इनकार कर दिया.
जानकारी के अनुसार सीकर के सेवा गांव निवासी पीड़ित मुकेश कुमार ने सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है, कि कल्याणपुरा निवासी अशोक कुमार ने 2022 में उसे बताया कि उसके दोस्त सुशील कुमार निवासी पिलानी ने राजस्थान और अन्य जगहों पर टोल बूथ के ठेके ले रखे हैं. अशोक ने बताया कि वह और उसके दोस्त सुशील एएस मल्टी सर्विस कंपनी के मालिक अनिल शुक्ला के पार्टनर है.
अशोक ने मुकेश से कहा कि वह उसे भी टोल का ठेका दिलवा देगा. 20 मई 2022 को अशोक और सुशील कुमार सीकर के नानी बाईपास चौराहे पर आए और वहां पर मुकेश कुमार को बुला लिया. जहां पर उन्हें बताया की उसके पास कंपनी का ऑथराइज्ड डॉक्यूमेंट तो नहीं है, लेकिन विश्वास करो आपको कहीं भी टोल का ठेका दिलवा देंगे, लेकिन इसके बदले कंपनी के अकाउंट में पैसे जमा करवाने होंगे.
आरोपियों ने करीब एक महीने में मुकेश कुमार से 19 लाख दो हजार 864 रुपए कंपनी के अकाउंट में जमा करवा लिए. इसके बाद अशोक और सुशील ने उसे कहा कि आपको टोंक जिले में पलाई गांव का टोल ठेका दे दिया है, वहां पर जाकर काम करो. जब मुकेश वहां पहुंचा तो पता चला कि वहां पर तो पहले से ही कोई दूसरा काम कर रहा है. उन्होंने अशोक और सुशील से बात की तो आरोपियों ने कहा कि तुम्हें कहीं और ठेका दिला देंगे, लेकिन उसके बदले और रुपए जमा करवाना होगा.
ऐसे में मुकेश ने 4 महीने में कुल 63,51,384 रुपए जमा करवा दिए.लेकिन इसके बावजूद भी आरोपियों ने पीड़ित को कहीं पर भी टोल का ठेका नहीं दिलवाया. पीड़ित मुकेश ने कंपनी के सुशील, अशोक और अनिल से बात की तो वह पहले तो आश्वासन देते रहे, लेकिन अब रुपए लौटाने से भी इनकार कर दिया है. पुलिस ने पीड़ित की ओर से दी गई रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.