राजस्थान के दौसा से संत की चाकू मारकर हत्या करने की वारदात सामने आई है. संत परशुराम दास जी मंदिर में मौजूद थे. इसी दौरान उन्हें बदमाश ने पेट में चाकू मार दी और मौके से फरार हो गया. घायल संत को देखते ही आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.
दौसा जिले के पंचमुखी बालाजी मंदिर डीडवाना में एक संत की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई है. लालसोट थाना क्षेत्र के डीडवाना गांव में स्थित पंचमुखी बालाजी मंदिर में संत परशुराम दास जी महाराज मौजूद थे. इसी दौरान शुक्रवार की शाम पेट में चाकू मार कर उनकी बेरहमी से हत्या कर दी गई है. संत को चाकू मारने की घटना पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई. तत्काल बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौके पर एकत्रित हो गए और पूरे घटनाक्रम को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त करने लगे.
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया
इधर घटना की सूचना मिलने के बाद लालसोट थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और मृतक संत के शव को कब्जे में लेकर उन्होंने लालसोट अस्पताल भेज दिया है. संत की हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. मामले की कार्रवाई करते हुए पुलिस ने साधु की हत्या के आरोप में एक साधु को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान शिवपाल साधु के तौर हुई है. घटना के बाद पुलिस ने FSL की टीम को भी मौके पर बुलाया था. जिसने सबूतों को इकट्ठा करके मामले की जांच शुरू कर दी है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
साधु की हत्या की घटना के बाद से ही गांव के लोग काफी गुस्से में हैं. गांववालों ने पुलिस ने मामले में जल्द से जांच कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने आरोपी शिवपाल से पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि वह जल्द ही इस मामले का सुलझा लेगी.