राजस्थान: गुरु पूर्णिमा पर ‘गुरु वंदन–राष्ट्र अर्पण’ कार्यक्रम में संत-महंतों का हुआ सम्मान, प्रदेश सरकार के इस आयोजन से प्रदेशवासियों को मिला खास संदेश

डीडवाना-कुचामन: गुरु पूर्णिमा के अवसर पर प्रदेश सरकार की पहल पर पूरे प्रदेश में ‘गुरु वंदन-राष्ट्र अर्पण’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार, प्रदेश के मंत्री, अधिकारी और जनप्रतिनिधि प्रमुख मंदिरों, संत आश्रमों, गुरुकुलों, विद्यालयों और देवस्थलों में पहुंचकर संत महंतों, गुरुओं, पुजारियों, शिक्षकों और लोकगुरुओं का सम्मान किया.

Advertisement

डीडवाना के प्राचीन नागोरिया मठ में भी इस कार्यक्रम के तहत संत महंतों का अभिनंदन हुआ. प्रदेश सरकार के प्रतिनिधि वरिष्ठ भाजपा नेता जितेंद्र सिंह जोधा, तहसीलदार सुमेर सिंह एवं अन्य भाजपा पदाधिकारी वहां मौजूद रहे और सरकार की ओर से भेजे गए श्रीफल, शॉल और अभिनंदन पत्र भेंट कर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई.

जितेंद्र सिंह जोधा ने कहा कि गुरु पूर्णिमा हमारी सनातन परंपरा का एक आत्मिक उत्सव है, जो केवल पूजा-पाठ नहीं बल्कि गुरुओं के प्रति कृतज्ञता और श्रद्धा का परिचायक है. उन्होंने बताया कि भाजपा के हर कार्यकर्ता इस पर्व को सेवा, सम्मान और संस्कार के साथ मनाता है, यही संगठन की शक्ति है. तहसीलदार सुमेर सिंह ने गुरुओं और महंतों के सम्मान को प्रेरणादायक पहल बताया. भाजपा नागौर देहात के संयोजक डॉक्टर देवी लाल और जिलाध्यक्ष सुनीता राउंडने जिले के प्रमुख मंदिरों, आश्रमों व गुरुकुलों में जाकर दुपट्टा, शाल, पुष्पमाला और अन्य सम्मान सामग्री भेंट कर सम्मान कार्यक्रम को सफल बनाया.

जिलाध्यक्ष सुनीता रांदड़ ने कहा कि गुरु पूर्णिमा सनातन संस्कृति की आत्मा है और इस बार का आयोजन कार्यकर्ताओं की निष्ठा व संगठन की शक्ति का जीवंत उदाहरण है. जिला संयोजक डॉ. देवीलाल दादरवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम से संस्कृति, सेवा और संगठन के संगम का बेहतरीन उदाहरण सामने आया है जो पूरे प्रदेश के लिए प्रेरणा बनेगा.

कार्यक्रम प्रमुख संत स्थलों पर भी विशेष रूप से मनाया गया, जिनमें श्री सीताराम जी महाराज, पांचोता कुंड हरिदास जी महाराज, श्री ओमदास जी महाराज के धाम, राष्ट्रीय संत श्री गोपाल कृष्ण जी महाराज ट्रस्ट सहित कई अन्य प्रमुख मंदिर और आश्रम शामिल थे. साथ ही, गणेश डूंगरी, श्रीरामकृष्ण मंदिर, कुम्हारान पंचायत ट्रस्ट, बाग वाली कोठी, श्री श्री 108 जीवनपुरी जी महाराज का आश्रम और अन्य स्थानों पर भी संतों, पुजारियों और गुरुजनों का सम्मान किया गया.

कार्यक्रम में राजेन्द्र कुमावत, अर्जुनराम दादरवाल, रामनिवास, अशोक शर्मा, पार्षद भागीरथ, भगवाना राम कादिया, जिला परिषद सदस्य शंकर सिंह, समंदर सिंह, मदनलाल समेत कई अन्य कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही.

Advertisements