Rajasthan: अजमेर में सिंधी युवा-संगठन 29 मार्च को निकालेगा वाहन रैली: 700 से ज्यादा निशुल्क हेलमेट होंगे वितरित, रजिस्ट्रेशन शुरू

Rajasthan: अजमेर में 29 मार्च को सिंधी युवा संगठन की ओर से वाहन रैली का आयोजन किया जाएगा, चेटीचंड नवसंवत्सर की पूर्व संध्या पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। वाहन रैली में 700 से ज्यादा सिंधी समाज के युवाओं और महिलाओं को निशुल्क हेलमेट वितरित किए जाएंगे, रैली को लेकर रजिस्ट्रेशन भी शुरू कर दिया गया है.

Advertisement

मंगलवार को सिंधी युवा संगठन की ओर से एक बैठक का भी आयोजन किया गया, सिंधी युवा संगठन के अध्यक्ष गौरव मीरवानी ने बताया कि अजमेर में चेटीचंड नव संवत्सर की पूर्व संध्या पर 29 मार्च को दोपहिया वाहन रैली का आयोजन किया जाएगा। वाहन रैली में 700 से ज्यादा समाज के युवाओं और महिलाओं को निशुल्क हेलमेट वितरित किए जाएंगे. वाहन रैली के लिए एक ड्रेस कोड भी निर्धारित किया गया है, वाहन रैली की शुरुआत 29 मार्च को दोपहर 12:30 बजे जतोई दरबार नगीना बाग से निकाली जाएगी.

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी और संत महात्माओं की ओर से हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया जाएगा. अध्यक्ष ने बताया कि, रैली में भाग लेने की रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया है, रैली जतोई दरबार से शुरू होकर बजरंगगढ़ चौराहा, सुभाष उद्यान, फवारा सर्किल, सोनी जी की नसिया, होते हुए आगरा गेट गणेश मंदिर, नया बाजार, पुरानी मंडी, चूड़ी बाजार, गांधी भवन, मदार गेट क्लॉक टावर सहित विभिन्न मार्गो से होते हुए दिल्ली गेट होते गंज स्थित सिंधी प्राचीन शिव मंदिर पर संपन्न होगी. रैली को लेकर एक बैठक का भी मंगलवार को आयोजन किया गया.

Advertisements