डीडवाना – कुचामन: जिले के परबतसर क्षेत्र में टोल नाके पर एक युवक को थप्पड़ मारने वाले पुलिसकर्मी के वायरल वीडियो पर डीडवाना-कुचामन एसपी ऋचा तोमर ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कड़ा संदेश दिया है. एसपी के आदेश पर परबतसर थाने के हेड कांस्टेबल राय सिंह को तत्काल प्रभाव से पुलिस लाइन भेजा गया है, वहीं पूरे प्रकरण की विभागीय जांच परबतसर एएसपी जिनेंद्र जैन को सौंपी गई है. एसपी के इस कड़े रुख को आमजन ने सराहा है और इसे सकारात्मक कदम माना जा रहा है.
दरअसल, परबतसर के किनसरिया टोल नाके पर पिछले कुछ दिनों से ग्रामीणों और टोल प्रबंधन के बीच टोल वसूली को लेकर विवाद चल रहा था. ग्रामीणों का कहना था कि सड़कें जर्जर हैं और इसके बावजूद जबरन टोल वसूली की जा रही है. इसी को लेकर टोल नाके पर लोगों ने विरोध जताया. इस बीच, वहां पहुंचे एक सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी और एक युवक के बीच बहस हो गई, इस दौरान पुलिसकर्मी राय सिंह ने इस बहस में पीछे खड़े युवक को सरेआम थप्पड़ जड़ दिया और फिर राय सिंह लोगों के पीछे दौड़ पड़ा. यह पूरी घटना मोबाइल कैमरे में कैद हो गई और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
वीडियो वायरल होते ही लोगों में पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर गुस्सा फूट पड़ा. सोशल मीडिया पर भारी आक्रोश देखने को मिला. घटना से नाराज ग्रामीण पूर्व विधायक मानसिंह किनसरिया के निवास पर पहुंचे और कार्रवाई की मांग की. पूर्व विधायक ने भी पुलिस प्रशासन से तत्काल सख्त कार्रवाई की मांग रखी. नागौर सांसद ने भी पुलिस के इस व्यवहार की जानकारी मिलने पर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर पुलिस से कार्रवाई की मांग की.
एसपी ऋचा तोमर ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत विभागीय जांच के निर्देश जारी किए और संबंधित पुलिसकर्मी को लाइन हाजिर कर सख्ती का संदेश दिया.