राजस्थान राज्य सीनियर तीरंदाजी: उदयपुर की टीम घोषित, अलवर में दिखाएंगे दम

उदयपुर: जिला तीरंदाजी संघ ने 5 से 7 सितंबर तक अलवर के नीमराना में आयोजित होने वाली राजस्थान राज्य सीनियर पुरुष एवं महिला तीरंदाजी प्रतियोगिता के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है. इस महत्वपूर्ण प्रतियोगिता में उदयपुर की टीम का नेतृत्व अनुभवी खिलाड़ी चतरलाल बडेरा करेंगे.

जिला तीरंदाजी संघ के सचिव गिरधारी सिंह चौहान ने बताया कि अलवर के लिए रवाना होने से पहले आज खेलगांव में टीम को किट वितरित की गई. इस दौरान संघ के अध्यक्ष ललित सिंह सिसोदिया और खेल अधिकारी महेश पालीवाल ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया और उन्हें शुभकामनाएं दीं.

टीम में शामिल खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है:

पुरुष वर्ग:

* कंपाउंड राउंड 50 मीटर: चतरलाल बडेरा, गौरव खंडेलवाल, गतिक सुथार

* रिकर्व इवेंट 70 मीटर: देवेंद्र चौधरी, राहुल मीणा, अनीश चौधरी

* इंडियन राउंड 50 मीटर: अजय कुमार सैनी, महेंद्र जाट, वीरेंद्र सिंह, अभिषेक गुर्जर

* इंडियन राउंड 30 मीटर: वीरेंद्र सिंह, अभिषेक गुर्जर, अजय कुमार सैनी, महेंद्र जाट

महिला वर्ग:

* इंडियन राउंड 50 मीटर: बुशरा फातिमा खान

टीम के मैनेजर की जिम्मेदारी डॉ. पीयूष गर्ग संभालेंगे

इस अवसर पर जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष विनोद साहू ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी और विश्वास जताया कि वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए पदक जीतेंगे और उदयपुर का नाम रोशन करेंगे. यह प्रतियोगिता खिलाड़ियों को अपनी क्षमता साबित करने और राज्य स्तर पर अपनी पहचान बनाने का एक शानदार मौका प्रदान करेगी. टीम के सभी सदस्य कड़ी मेहनत और लगन से तैयारी कर रहे हैं, और उम्मीद है कि वे इस टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे.

Advertisements
Advertisement