-Ad-

राजस्थान: जिला अस्पताल की पार्किंग से चोरी हुई बाइक बरामद, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

डीडवाना-कुचामन: जिले में दुपहिया वाहन चोरी के एक मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर चुराई गई बाइक को बरामद कर लिया है. यह कार्रवाई कुचामनसिटी के जिला अस्पताल की पार्किंग में हुई वाहन चोरी की घटना की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद की गई. पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेमीचन्द खारिया और वृताधिकारी अरविन्द विश्नोई की निकटतम निगरानी में, थानाधिकारी सतपाल सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने इस प्रकरण में कामयाबी हासिल की.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, 9 जुलाई 2025 को परिवादी सुरेशराम पुत्र गणेशराम, निवासी ठठाणा ने पुलिस थाना कुचामनसिटी में रिपोर्ट दी कि वह अपने मामाजी गोपालराम की मोटरसाईकिल (एचएफ डीलक्स, नंबर RJ 37 SY 8291) लेकर जिला अस्पताल कुचामन आया था, जहां मामाजी का बेटा इलाज के लिए भर्ती था. बाइक को सुबह अस्पताल की पार्किंग में खड़ा किया गया, लेकिन लौटने पर वह वहां नहीं मिली. इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.

पुलिस ने तुरंत घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और आसूचना संकलन के आधार पर आरोपी की पहचान रविन्द्र सिंह उर्फ रवि पुत्र हिम्मत सिंह, निवासी तेजमाल जी की ढाणी, कालवा बड़ा, थाना मकराना, जिला डीडवाना-कुचामन के रूप में की. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी गई बाइक एचएफ डीलक्स (नंबर RJ 37 SY 8291) को बरामद किया. आरोपी के खिलाफ धारा 303(2) बीएनएस के तहत प्रकरण संख्या 262/2025 दर्ज कर अनुसंधान जारी है.

Advertisements