राजस्थान के स्टूडेंट ने भरा उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन:जयपुर में पढ़ाई कर रहे, जैसलमेर में 1 वोट से हार चुके वार्ड पंच का चुनाव

जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद अब उपराष्ट्रपति चुनाव 9 सितंबर को होगा। 21 अगस्त तक उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन भरे जाएंगे। राजस्थान के एक युवक ने उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन दाखिल किया है।

दरअसल, जैसलमेर के रहने वाले जलालुद्दीन (38) ने सोमवार को राज्यसभा पहुंचे और 15 हजार रुपए की डिपॉजिट राशि जमा करके अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। जलालुद्दीन इससे पहले वार्ड पंच, विधानसभा और लोकसभा चुनाव में भी नामांकन कर चुके हैं।

उन्होंने 2013 के विधानसभा चुनाव में जैसलमेर सीट से और 2014 के लोकसभा चुनाव में बाड़मेर-जैसलमेर सीट से नामांकन किया था। हालांकि दोनों ही चुनाव में उन्होंने नामांकन वापस ले लिया था। इसके अलावा 2009 में आसुतार बांधा पंचायत से वार्ड पंच का चुनाव लड़ा था, जिसमें एक वोट से हार गए थे।

जलालुद्दीन बोले- मुझे चुनाव लड़ने का शौक जयपुर के हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के स्टूडेंट जलालुद्दीन ने दैनिक भास्कर से बातचीत में बताया- मैं जानता हूं कि उपराष्ट्रपति के पद के लिए किया गया नामांकन रद्द हो जाएगा। लेकिन फिर भी मैंने नामांकन दाखिल किया है। क्योंकि मुझे चुनाव लड़ने का शौक है।

मैं सभी तरह के चुनाव में नामांकन दाखिल करता हूं। मैंने यहां यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ चुनाव में भी भाग लेने की कोशिश की थी, लेकिन उम्र ज्यादा होने के कारण नामांकन ही दाखिल नहीं कर पाए था।

दस्तावेजों की जांच में मिली खामी बता दें कि जैसलमेर के मंगालिया मोहल्ले के रहने वाले जलालुद्दीन ने 11 अगस्त को 15 हजार रुपए की डिपॉजिट राशि जमा करके नामांकन दाखिल किया था। जब चुनाव आयोग ने उनके दस्तावेजों की जांच की, तो पता चला कि उनके पास निर्वाचन नामावली की प्रमाणित प्रति पुरानी तारीख की थी।

इस गलती के कारण उनका नामांकन खारिज हो जाएगा, क्योंकि चुनाव आयोग के नियमों के मुताबिक, ऐसे मामलों में पर्चा सीधा खारिज कर दिया जाता है।

Advertisements