Rajasthan: दिव्य और भव्य झाकियों के साथ निकला ऐतिहासिक 167 वर्ष पुराना बारहभाई का मेला, राजस्थान के नामी गिरामी बैंडों ने दी मेले में अपनी प्रस्तुति

Rajasthan: धौलपुर जिले में शुक्रवार देर शाम बाड़ी शहर में वर्ष पुराना भाई मेले का आयोजन किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक भाजपा नेता गिर्राज सिंह मलिंगा और भाजपा नेत्री नीरजा अशोक शर्मा ,अभिभाषक संघ अध्यक्ष प्रशांत हुण्डवाल, पूर्व विधायक बसेड़ी सुखराम कोली सहित अन्य अतिथियों ने हरि झंडी दिखाकर रवाना किया.

Advertisement

आपको बता दें कि, यह ऐतिहासिक बारह भाई का मेला हर साल चैत्र मास की सप्तमी को आयोजित किया जाता है. जिसकी तैयारी को लेकर मेला कमेटी के सदस्य महिनों से तैयारी करते हुए नजर आते हैं, इस बार मेले में खाटूश्याम जी, भारत माता, हनुमान जी की बानर सेना , राधा कृष्ण, बांके बिहारी ,धन लक्ष्मी, शिवजी, गणेश जी, देवनारायण, भगवान परशुराम महर्षि वाल्मीकि सहित लगभग 3 दर्जन दिव्य भव्य झांकियां, साथ ही घोड़ों एवं ऊंटों पर सवार होकर निकाली गई. मेले को भव्य और दिव्य बनाने के लिए एमपी, यूपी राजस्थान के नामी गिरामी बैंडों ने दी मेले में अपनी प्रस्तुति दी.

महाराणा प्रताप खेल मैदान से हुई मेले की शुरुआत, भारद्वाज मार्केट, हॉस्पिटल रोड, सीताराम बाजार, लुहार बाजार, सर्राफा मार्केट, घंटाघर से पुराना बाजार होते हुए निकला मेला, देर रात्रि महाराणा प्रताप खेल मैदान पर पहुंचा ,जहां भगवान राम और राम भरत के साथ समापन हुआ। इस दौरान मेला अध्यक्ष रामवीर पोसवाल, मेला संयोजक विष्णु मित्तल (मासलपुरिया हलवाई) महामंत्री पवन चंसौरिया ,मुकेश सिहल ,राधेश्याम गर्ग, बाबूलाल कुलश्रेष्ठ, आरती शिवहरे ,अमित शर्मा, श्याम सुंदर शर्मा सहित बाड़ी डीएसपी महेन्द्र मीणा के नेतृत्व में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम को लेकर सभी थानों की पुलिस कर्मी तैनात रहे‌.

Advertisements