डीडवाना – कुचामन: कुचामन सिटी थाना पुलिस और मध्यप्रदेश की साइबर पुलिस थाना, भोपाल की संयुक्त टीम ने साइबर ठगी के मामले में वांछित आरोपी सुरेश दादरवाल को गिरफ्तार कर लिया है, जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद (IPS) के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेमीचन्द खारिया (RPS) और वृताधिकारी अरविन्द विश्नोई के निकटतम सुपरविजन में, थानाधिकारी सतपाल सिंह के नेतृत्व में कुचामन सिटी पुलिस की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया.
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को भोपाल (मध्यप्रदेश) से साइबर पुलिस थाना एवं उच्च तकनीकी शाखा के पुलिस निरीक्षक शिवांशु मालवीय मय जाब्ता, कुचामन थाना पहुंचे। उन्होंने साइबर ठगी के मामले में वांछित आरोपी सुरेश दादरवाल पुत्र रामदेव, जाति कुमावत, उम्र 28 वर्ष, निवासी रामनगर, खारिया की तलाश में सहयोग मांगा। इस पर कुचामन थाना से एएसआई मदनलाल मय जाब्ता तत्काल रवाना हुए.
आरोपी ने भागने की कोशिश की,लेकिन हुई नाकाम
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेमीचंद ने बताया की जैसे ही पुलिस टीम आरोपी दादरवाल के निवास स्थान पर पहुंची, दादरवाल ने पुलिस को देखकर मकान की छत से लोहे की टीनों पर कूदकर भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस टीम ने साहसिकता और सतर्कता से पीछा करते हुए उसे मौके पर ही दबोच लिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया की आरोपी सुरेश दादरवाल मध्यप्रदेश साइबर पुलिस का वांटेड था जिसकी पुलिस को लंबे समय से तलाश थी। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को भोपाल, मध्यप्रदेश ले जाया गया है, जहां आगे की जांच एवं पूछताछ की जाएगी.
कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम:
मदनलाल, सहायक उप निरीक्षक, थाना कुचामन सिटी.
मनोज कुमार, कांस्टेबल (नं. 1847), थाना कुचामन सिटी.
भंवरलाल, कांस्टेबल (नं. 759), थाना कुचामन सिटी.
शिवांशु मालवीय, पुलिस निरीक्षक, साइबर थाना व उच्च तकनीकी शाखा, भोपाल (म.प्र) मय टीम.
कुचामन सिटी पुलिस की इस सराहनीय कार्रवाई ने यह सिद्ध कर दिया है कि साइबर अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही जारी रहेगी और कानून के शिकंजे से कोई भी अपराधी बच नहीं पाएगा.