राजस्थान: मारोठ में रघुनाथ जी के मंदिर की जमीन का खत्म नहीं हो रहा विवाद, राजपूत समाज ने शुरू किया धरना

Rajasthan: डीडवाना – कुचामन जिले के मारोठ क्षेत्र में स्थित रघुनाथजी के मंदिर की जमीन को लेकर जारी विवाद बढ़ता ही जा रहा है, जमीनी विवाद को लेकर राजपूत समाज और नाथ समाज के बीच तनाव बढ़ रहा है.

Advertisement

वहीं इस मामले में मारोठ थानेदार पर राजपूत समाज के कुछ लोगों व एक अधिवक्ता को जबरन लॉकअप में डालने व अभद्र भाषा का प्रयोग करने का भी आरोप है, जिसके बाद नावा-कुचामन बार संघ के वकील विरोध जताते हुए पेन डाउन हड़ताल पर चले गए.


इस बीच आज मौके पर भारी संख्या में राजपूत समाज के लोग भी एकत्रित हो गए। इसे देखते हुए चार थानों की पुलिस को मारोठ क्षेत्र में तैनात किया गया है। वही ASP, ADM व SDM भी मौके पर पहुंचे हैं, जहां दोनों पक्षो से समझाइश का प्रयास किया गया.

आपको बता दें मारोठ क्षेत्र में राजा रघुनाथ सिंहजी मन्दिर ट्रस्ट से जुड़ी जमीन पर अतिक्रमण व कब्जे से जुड़ा मामला लंबे समय से चल रहा है, मामले में नाथ समाज यह जमीन अपनी बता रहा है, वहीं राजपूत समाज इस जमीन को अपने पूर्वजों की जमीन बता रहा है, इसे लेकर दोनों समाजों के बीच काफी तनाव है.

मामले में कल शाम को जमीन पर राजपूत समाज के कुछ लोग चारदीवारी निर्माण के लिए आये थे, जिन्हें पुलिस पकड़कर थाने ले गई और उन्हें लॉकअप में डाल दिया। आरोप है कि पुलिस ने राजपूत समाज नावा के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राजलिया, एडवोकेट गोपाल सिंह, मुलसिंह राजावत को उनका पक्ष जाने बिना ही लॉकअप में डाल दिया व अभद्र भाषा का प्रयोग किया.

एडवोकेट गोपाल सिंह ने आरोप लगाया कि, थानाधिकारी को जमीन से जुड़े सभी जरूरी दस्तावेज दिए गए, लेकिन उन्हें देखे बिना ही थानाधिकारी ने उनके साथ मारपीट की।

इस घटना के बाद राजपूत समाज में रोष व्याप्त हो गया। जिसके बाद आसपास के क्षेत्र से भारी संख्या में राजपूत समाज के लोगों ने मारोठ में एकत्रित होकर प्रदर्शन किया। साथ ही मौके पर ही टेंट लगाकर धरने पर बैठ गए। घटना को देखते हुए प्रशासन भी अलर्ट हो गया और मौके पर चार थानों का पुलिस जाब्ता तैनात किया गया। वहीं कुचामन के अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेश गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उपखंड अधिकारी व नावां तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे.

एडिशनल एसपी नेमीचन्द खारिया ने बताया कि पुलिस थाने में वकीलों ने एक रिपोर्ट पेश की है, जिसमें वकील गोपाल सिंह के साथ मारोठ थाना पुलिस द्वारा बदसुलूकी का आरोप लगाया गया है। इस मामले की जांच की जा रही है, जो भी दोषी होगा। उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। आरोपी पुलिस कर्मियों को बर्खास्त करने की मांग को लेकर राजपूत समाज के बड़े नेता मारोठ थाने के बाहर जुट गए, राजपूत नेता मनोहरसिंह रूपपुरा, विजयसिंह पलाड़ा, अनिलसिंह मेड़तियां, सुरेन्द्रसिंह कांसेड़ा, भगवानसिंह रसाल,ओमसिंह लिचाणा, भूपेन्द्रसिंह राजलिया सहित समाज के लोगो ने मारोठ थाने के बाहर डेरा डाल दिया.

धर्म पार बैठे राजपूत समाज के लोग, आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहे हैं.

Advertisements