राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज (20 दिसंबर) सुबह-सुबह भीषण हादसा हो गया. यहां एक LPG और CNG ट्रक में भीषण टक्कर हो गई. हादसा इतना भयावह था कि इसकी चपेट में आए 5 लोग जिंदा जल गए और उनकी दर्दनाक मौत हो गई. दुर्घटना में 40 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए जयपुर के सवाई मान सिंह (SMS) हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
#WATCH | Jaipur, Rajasthan | Jaipur DM, Jitendra Soni says, "4 people have died (in the incident). Around 40 vehicles caught the fire. Fire brigade and ambulances have reached the spot. The relief work is underway. The fire has been doused off and only 1-2 vehicles are left.… https://t.co/5l1uNq2lUd pic.twitter.com/p3XDxSJQto
— ANI (@ANI) December 20, 2024
एलपीजी औ सीएनजी ट्रक में हुई टक्कर ने आसपास की गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया. जो गाड़ियां हादसे की जद में आईं, वो पूरी तरह से कबाड़ में तब्दील हो गई हैं. पुलिस और प्रशासन की टीम के साथ दमकल विभाग के कर्मचारी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं. ज्यादातर, गाड़ियों की आग बुझा ली गई है. लेकिन करीब 6 बजे सुबह हुए हादसे के तीन घंटे बाद (9 बजे) भी कुछ गाड़ियों में आग बुझाने का काम जारी है.
जयपुर में हुई इस भीषण दुर्घटना के बाद सुरक्षा के लिहाज से आस-पास का रास्ता डायवर्ट कर दिया गया है. घटना स्थल पर कई गाड़ियां मौजूद हैं, जो आग लगने के कारण पूरी तरह से तबाह हो चुकी हैं. राजस्थान के मंत्री गजेंद्र सिंह खिमसर ने बताया कि पुलिस और प्रशासन मौके पर है. अस्पताल में और बेड लगाए जा रहे है, ताकि सभी घायलों को इलाज मिल सके. 35 घायलों में से 50 फीसदी कम से कम 50 परसेंट जल चुके हैं.
हादसे के बाद जलती गाड़ियों का VIDEO
हादसे के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा SMS अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में घायलों को देखने पहुंचे हैं. उन्होंने हादसे पर दुख जताया है.
मुख्यमंत्री ने हादसे पर जताया दुख
जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैस टैंकर में आग लगने की घटना में नागरिकों के हताहत होने का दुःखद समाचार सुनकर मन अत्यंत व्यथित है।
घटना की सूचना मिलते ही एसएमएस अस्पताल जाकर चिकित्सकों को तत्काल आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं घायलों की समुचित देखभाल हेतु निर्देशित… pic.twitter.com/bIpNI7xT7y
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) December 20, 2024
40 गाड़ियां आग की चपेट में आईं
हादसे पर जयपुर के डीएम जितेंद्र सोनी ने कहा,’करीब 40 गाड़ियां आग की चपेट में आ गईं. मौके पर फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस पहुंच गई हैं. राहत कार्य जारी है. आग पर काबू पा लिया गया है और अब सिर्फ 1-2 गाड़ियां ही बची हैं.’
हेल्पलाइन नंबर किया गया जारी
भांकरोटा में एलपीजी गैस से भरे टैंकर में ब्लास्ट की दुर्घटना में घायलों की सहायता के लिए जयपुर पुलिस के हेल्पलाइन जारी किया गया है.
1. 9166347551
2. 8764688431
3. 7300363636
3 घंटे बाद भी आग बुझाने का क्रम जारी
बताया जा रहा है कि दोनों ट्रक आपस में टकरा गए. टक्कर के बाद आसपास मौजूद गाड़ियां भी आग की चपेट में आ गईं. सुबह करीब 6 बजे हुए हादसे के तीन घंटे बाद भी आग बुझाने का क्रम जारी है.