डीडवाना-कुचामन: कुचामन सिटी में शनिवार दोपहर शहर के सबसे पुराने व्यापारिक इलाकों में से एक, पुरानी धान मंडी की गलियों में उस वक्त सनसनी मच गई जब एक ज्वेलरी शॉप से दिनदहाड़े चोरी की वारदात सामने आई. सुनार की दुकान पर ग्राहक बनकर आया शातिर युवक महज कुछ मिनटों में एक तोला सोना उड़ा ले गया और दुकानदार को भनक तक नहीं लगी.
यह घटना कलालों की गली स्थित अग्रवाल ज्वेलर्स में हुई, जहां दुकानदार पवन कुमार डालुका रोज़ की तरह ग्राहकों को आभूषण दिखा रहे थे. लेकिन शनिवार को जो ग्राहक आया, उसका इरादा कुछ और ही था.
‘ग्राहक’ बना चोर, पल भर में कर गया हाथ साफ
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोपहर करीब 1 बजे एक व्यक्ति दुकान में दाखिल हुआ और खुद को ग्राहक बताते हुए सोने के गहने दिखाने की मांग की. दुकानदार ने जैसे ही उसे आभूषण दिखाना शुरू किया, वह एक-एक करके उन्हें उलट-पलट कर देखने लगा. उसी दौरान मौका देखकर उसने बड़ी ही चतुराई से एक तोला सोना उठाया और अपने मोजे में छिपा लिया.
कुछ ही मिनटों में वह किसी बहाने से दुकान से बाहर निकल गया. दुकानदार को तब तक कोई शक नहीं हुआ. लेकिन जब आभूषणों की दोबारा गिनती की गई तो एक पीस गायब मिला. तब जाकर सबके होश उड़ गए.
सीसीटीवी में कैद हुई हरकत, पुलिस कर रही पहचान
घटना की सूचना मिलते ही कुचामन सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. थाना प्रभारी सतपाल चौधरी के नेतृत्व में टीम ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली. वीडियो में आरोपी की हरकत स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है, जिसमें वह गहनों के बीच से एक पीस उठाकर बड़ी सफाई से अपने मोजे में छिपाता है और फिर सामान्य भाव से दुकान से निकल जाता है.
पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की जा रही है और आस-पास के क्षेत्रों में लगे अन्य कैमरों की जांच भी शुरू कर दी गई है. जल्दी ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
बाजार में फैला भय, व्यापारियों ने उठाई सुरक्षा की मांग
दिनदहाड़े हुई इस दुस्साहसिक वारदात ने कुचामन सिटी के स्थानीय व्यापारियों के बीच चिंता की लकीरें खींच दी हैं. व्यापारी वर्ग का कहना है कि बाजार में पुलिस गश्त नाममात्र की है और अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. उन्होंने प्रशासन से तुरंत बाजारों में सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य करने और पुलिस की नियमित निगरानी सुनिश्चित करने की मांग की है.
दुकानदार को भारी नुकसान, मामला दर्ज
इस चोरी में दुकानदार को करीब एक तोला के सोने के आभूषणों का नुकसान हुआ है.

पवन कुमार डालुका की ओर से पुलिस में मामला दर्ज करवा दिया गया है. थाना प्रभारी ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी होगी और उसे कठोर सजा दिलवाई जाएगी.
कुचामन सिटी के पुरानी धान मंडी जैसी व्यस्त जगह में हुई इस घटना ने यह साफ कर दिया है कि अपराधी अब खुलेआम वारदातों को अंजाम देने से नहीं डरते. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि पुलिस प्रशासन इस चुनौती से कैसे निपटता है और व्यापारियों का भरोसा कैसे बहाल करता है.