Rajasthan: उदयपुर शहर के हिरण मगरी थाना क्षेत्र के एकलिंग पूरा इलाके में नारायण विहार कॉलोनी स्थित ईश्वर शर्मा के सूने मकान में बीती रात अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर लाखों रुपये के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ईश्वर शर्मा इन दिनों अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं और उनकी पत्नी भी उनके साथ अस्पताल में ही थीं. इसी दौरान चोरों ने उनके बंद मकान को अपना निशाना बनाया। अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और पूरे घर को खंगाल डाला. वे अलमारी में रखे लगभग 5 से 7 तोला सोने के आभूषण, 3 से 4 तोला चांदी के कड़े और 20 से 22 हजार रुपये नकद चुरा ले गए.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
चोरी की इस घटना का पता शुक्रवार सुबह तब चला जब पड़ोसियों ने ईश्वर शर्मा के घर का दरवाजा खुला देखा और तुरंत उन्हें इस बारे में सूचित किया। सूचना मिलते ही हिरण मगरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया. पुलिस ने फिंगरप्रिंट विशेषज्ञों (एफएसएल टीम) को भी मौके पर बुलाया, जिन्होंने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए.
हिरण मगरी थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगालकर चोरों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के प्रयास शुरू कर दिए हैं. पुलिस का कहना है कि, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है और लोग अपने घरों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं.