राजस्थान: पलक झपकने से पहले ही चुरा लेते थे बाइक, आखिर में पुलिस से पड़ गया पाला

Rajasthan: डीडवाना – कुचामन  जिले खूनखूना थाना पुलिस ने आज बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है, पुलिस ने बाइक के चोर गैंग के 3 शातिर को भी पकड़ा है, जिनके कब्जे से चोरी की 15 मोटरसाइकिलें भी बरामद की गई है, पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि, आरोपी सार्वजनिक स्थानों, कोर्ट, होस्पीटल, बैंक इत्यादि तथा सुनसान रास्तो व गलियों में खड़ी मोटरसाईकिलें चोरी करके दूरदराज गांव, ढाणियों में ग्राहक को सस्ती बेचने का लालच देकर कम रूपयो में बेच देते थे. इधर, लगातार बढ़ती बाइक चोरियों के बाद जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद ने पुलिस अधिकारियों को चोरों की धरपकड़ के निर्देश दिए थे.

Advertisement

जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा, वृताधिकारी धरम पूनिया व खूनखूना थानाधिकारी देवीलाल विश्नोई के नेतृत्व में पुलिस की विशेष टीम का गठन कर चोरों की तलाश शुरू की गई, इसके लिए अनेक स्थानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और तकनीकी अनुसंधान व गुप्त सूचनाओं के आधार पर बाइक चोरों की पहचान की गई तथा गत दिवस पुलिस ने इस बाइक चोर गैंग के रणवीर, रिछपाल व सीताराम को धर दबोचा.

सभी चोर दौलतपुरा गांव के रहने वाले हैं और पुलिस ने चोरों की निशानदेही पर कुचामन, गच्छीपुरा, मौलासर, खूनखूना तथा लोसल थाना क्षेत्रों से चोरी की हुई 15 मोटरसाईकिलें बरामद की है, इसके अलावा इन चोरों ने 5 ओर बाइक चोरी करना स्वीकार किया है, जिसकी बरामदगी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है.

Advertisements