उदयपुर: झाडोल थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के एक मामले में कार्रवाई करते हुए दूसरे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस अधीक्षक उदयपुर योगेश गोयल के निर्देशानुसार और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खेरवाड़ा अंजना सुखवाल एवं वृताधिकारी झाडोल नेत्रपालसिंह के सुपरविजन में थानाधिकारी झाडोल फैलीराम मीणा के नेतृत्व में टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, प्रार्थी मुकेश नाथ निवासी बनोडा, सलुम्बर ने 19 जनवरी 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी मोटरसाइकिल खाखड गांव में सावरिया ई-मित्र के सामने से चोरी हो गई है। इस रिपोर्ट पर थाना झाडोल में धारा 303(2) बीएनएस 2023 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी.
पूर्व में इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी हुई मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई थी। अब, थानाधिकारी फैलीराम मीणा की टीम ने तकनीकी सूचनाओं और गहन अनुसंधान के आधार पर दूसरे आरोपी भगवतसिंह पिता नाहरसिंह निवासी खाखड, झाडोल को सुखेर, उदयपुर से डिटेन किया और पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने बताया कि आरोपी भगवतसिंह एक सक्रिय अपराधी है और उससे गहन पूछताछ जारी है। पुलिस को उम्मीद है कि इस पूछताछ में चोरी की अन्य वारदातों का भी खुलासा हो सकता है.
इस कार्रवाई में थानाधिकारी फैलीराम मीणा के साथ स.उ.नि. दिनेश कुमार, स.उ.नि. जगदीश कुमार, कानि. यशवंतसिंह, महिला कानि. सविता रायणिया और साईबर सैल जिला उदयपुर के लोकेश रायकवाल शामिल थे. पुलिस टीम की इस सफलता की सराहना की जा रही है.