डीडवाना – कुचामन: कुचामन सिटी के खारिया रोड स्थित शिव मंदिर परिसर में शुक्रवार से दिव्य संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य शुभारंभ हुआ. समस्त कुम्हारान पंचायत (ट्रस्ट) द्वारा आयोजित इस 51वें महायज्ञ की शुरुआत शुक्रवार सुबह 7:15 बजे कलश यात्रा से हुई, जिसमें समाजजन की आस्था और उल्लास देखते ही बनती थी.
कलश यात्रा कुचामन गौशाला से शुरू हुई और प्रमुख मार्गों से होते हुए कथा स्थल शिव मंदिर पहुंची. समाज की एकता और श्रद्धा की प्रतीक इस यात्रा में 3100 से अधिक महिलाओं ने सिर पर कलश लेकर भाग लिया, वहीं 300 कलश विशेष रूप से सजाकर निकाले गए. समाज के प्रबुद्धजन —राजकुमार कुशनीवाल, हंसराज मारवाल, भीवाराम मारवाल, बाबूलाल दुबलदिया, सन्तोष सिहोटा, उमाराम जालवाल, किशनलाल पीपलोदा, रुघाराम घोडेला, मोहनलाल मारवाल, सीताराम, तुलछीराम, रूपाराम आदि ने अपनी उपस्थिति से आयोजन को गरिमा प्रदान की.
मुख्य यजमान पोकरराम सारड़ीवाल ने कथा पूजन में आहुति दी, वहीं रुद्राभिषेक यजमान हुक्माराम घुमानियाँ पूजन में विराजमान रहे. कथावाचक विपिन बिहारी शरण (विजय भैया) नावां-कुचामन द्वारा प्रतिदिन दोपहर 12:15 से संगीतमय शैली में भागवत कथा का रसपान कराया जाएगा. संत सुदर्शन महाराज भी विशेष रूप से पधारे.
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए समस्त कुम्हारान पंचायत के अध्यक्ष राजकुमार फौजी ने बताया कि यह आयोजन समाज में धार्मिक चेतना, संस्कृति और शिक्षा के प्रचार हेतु प्रेरणादायक साबित होगा. साथ ही 06 अगस्त को सुंदरकांड संगीतमय पाठ तथा 08 अगस्त को विशाल भंडारे के साथ यज्ञ का पूर्णाहुति एवं समापन होगा.
राजकुमार फौजी ने बताया की आयोजन के अंतर्गत प्रतिभा सम्मान समारोह का भी आयोजन 08 अगस्त को होगा, जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल रहे समाज के होनहार विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा.
यह आयोजन न केवल भक्ति का संगम बना, बल्कि समाज को जोड़ने और नवाचार की दिशा में एक प्रेरक पहल भी सिद्ध हुआ.