राजस्थान: प्रदेश के इस राजकीय जिला चिकित्सालय को मिला राज्य स्तरीय “कायाकल्प अवार्ड”,  स्वच्छता और गुणवत्ता के क्षेत्र में रचा नया कीर्तिमान

डीडवाना-कुचामन: चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं में कुचामन सिटी ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. राजकीय जिला चिकित्सालय कुचामन को राजस्थान सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय “कायाकल्प अवार्ड” में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है. यह सम्मान स्वच्छता, गुणवत्ता, संक्रमण नियंत्रण, रोग प्रबंधन और मरीज सेवा जैसे अनेक मानकों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रदान किया गया.

Advertisement

राज्य स्तर की कायाकल्प मूल्यांकन टीम द्वारा हाल ही में जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया था. टीम ने अस्पताल में स्वच्छ वातावरण, संक्रमण नियंत्रण उपाय, कर्मचारियों का व्यवहार, सुविधाओं की स्थिति, रिकॉर्ड प्रबंधन तथा मरीजों को दी जा रही सेवाओं का गहन मूल्यांकन किया. सभी तय मानकों पर खरा उतरते हुए कुचामन चिकित्सालय को राज्य में दूसरा स्थान दिया गया, जो कि एक ऐतिहासिक उपलब्धि है.

इस अवसर पर अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. शकील अहमद राव और डॉ. बी.एस. ढाका ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह उपलब्धि पूरे कुचामन शहर के लिए गर्व की बात है. यह हमारे समस्त चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ, सफाई कर्मचारियों और प्रशासनिक टीम के संयुक्त प्रयासों का प्रतिफल है. उन्होंने यह भी बताया कि इस उपलब्धि में राज्यमंत्री विजय सिंह चौधरी के सहयोग की महत्वपूर्ण भूमिका रही है, जिनके सहयोग से नवगठित डीडवाना-कुचामन जिले को यह पहला राज्य स्तरीय स्वास्थ्य सम्मान प्राप्त हुआ.

डॉ. राव ने विशेष रूप से पूर्व प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. वी.के. गुप्ता के प्रयासों को याद करते हुए कहा कि डॉ. गुप्ता के नेतृत्व में ही कायाकल्प कार्यक्रम को मजबूती से लागू किया गया था. उनके दूरदर्शी मार्गदर्शन और समर्पण से ही यह आधार तैयार हुआ, जिसका परिणाम आज हमें इस सम्मान के रूप में मिला है. डॉ. राव  और डॉ. ढाका ने समस्त स्टाफ को बधाई देते हुए आश्वस्त किया कि भविष्य में भी इसी सेवा भावना और समर्पण के साथ कार्य करते हुए मरीजों को गुणवत्तापूर्ण और स्वच्छ वातावरण में चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी.

क्या है ‘कायाकल्प अवार्ड’?

भारत सरकार द्वारा 2015 में शुरू किया गया ‘कायाकल्प अवार्ड’, सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं में स्वच्छता, संक्रमण नियंत्रण, प्रबंधन और मरीजों की संतुष्टि जैसे क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली संस्थाओं को प्रोत्साहित करने के लिए दिया जाता है. यह पुरस्कार स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा संचालित किया जाता है.

Advertisements