राजस्थान: नागौर जिले के इस कस्बे और 30 गांवों को आज भी रोडवेज बस का इंतजार…

राजस्थान: नागौर जिले का महत्वपूर्ण कस्बा मेड़ता रोड जहां से प्रतिदिन 80 से अधिक ट्रेनों का आवागमन होता है, लेकिन यहां के ग्रामीणों को आज भी राजस्थान रोडवेज बस सेवा का इंतजार है, मेड़ता रोड सहित आसपास के 30 गांवों के लोग निजी बसों में सफर करने को मजबूर हैं, जहां उन्हें मनमाना किराया अदा करना पड़ता है.

Advertisement

रेलवे से जुड़ा, लेकिन रोडवेज से अब भी वंचित

मेड़ता रोड जंक्शन देश के चार प्रमुख महानगरों सहित कई बड़े शहरों से जुड़ा हुआ है, लेकिन सड़क परिवहन की सुविधा के अभाव में यहां के लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है, नागौर, अजमेर, जोधपुर, जैतारण, बुटाटी, खींवसर, डेगाना और सीकर जैसे स्थानों पर प्रतिदिन निजी बसों का संचालन तो होता है, लेकिन राजस्थान पथ परिवहन निगम की कोई भी बस सेवा यहां नहीं चल रही है.

78 साल बाद भी रोडवेज की सुविधा नहीं

आजादी के 78 साल बाद भी नागौर जिला मुख्यालय से मेड़ता रोड को जोड़ने के लिए कोई रोडवेज बस सेवा शुरू नहीं की गई। कस्बे से अजमेर, बीकानेर, नागौर, जयपुर और हरिद्वार तक सीधी बस सेवा चलाई जा सकती है, लेकिन रोडवेज प्रबंधन की उदासीनता के कारण अब तक कोई पहल नहीं हुई है। ग्रामीणों और यात्रियों ने कई बार केंद्रीय और राज्य मंत्रियों, जनप्रतिनिधियों से इस समस्या के समाधान की मांग की, लेकिन किसी ने गंभीरता नहीं दिखाई.

निजी बसों में महंगा सफर, ग्रामीणों को हो रही परेशानी

स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, पहले जोधपुर-ओलादन के बीच एकमात्र रोडवेज बस चलती थी, लेकिन वह भी चार साल से बंद हो गई है। अब यात्रियों को नागौर, जोधपुर, अजमेर, ब्यावर, पाली और जैतारण जाने के लिए केवल निजी बसों पर निर्भर रहना पड़ता है। निजी बस संचालकों द्वारा अधिक किराया वसूला जाता है, जिससे आम यात्रियों को आर्थिक रूप से नुकसान उठाना पड़ रहा है.

धार्मिक और पर्यटन स्थल, फिर भी परिवहन सुविधा नहीं

मेड़ता रोड एक महत्वपूर्ण धार्मिक और पर्यटन स्थल है। यहां प्राचीन ब्रह्माणी माता मंदिर, भगवान पार्श्वनाथ जैन तीर्थ, भक्तशिरोमणि मीरा बाई मंदिर (मेड़ता सिटी) स्थित हैं, इसके अलावा, धार्मिक नगरी पुष्कर, भंवाल माता मंदिर, पावणी नाड़ी लाबा जाटान और बुटाटी धाम जैसे स्थानों पर देशी-विदेशी पर्यटक बड़ी संख्या में आते हैं, लेकिन यहां परिवहन की उचित सुविधा न होने से यात्रियों को निजी वाहनों का सहारा लेना पड़ता है, अगर रोडवेज बस सेवा शुरू की जाए, तो इससे सरकारी राजस्व भी बढ़ सकता है.

ग्रामीणों की मांग – जल्द शुरू हो बस सेवा

स्थानीय लोगों और यात्रियों की मांग है कि, राजस्थान रोडवेज जल्द से जल्द मेड़ता रोड से नागौर, जोधपुर, अजमेर, बीकानेर और जयपुर जैसे प्रमुख शहरों के लिए सीधी बस सेवा शुरू करे, जिससे ग्रामीणों को राहत मिल सके और उन्हें महंगे किराए की मार न झेलनी पड़े.

Advertisements