डिडवाना : गुरु पूर्णिमा के मौके पर प्रदेश सरकार की ओर से गुरु वंदन – राष्ट्र अर्पण कार्यक्रम पूरे प्रदेश में आयोजित किया गया.जिसके तहत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के आदेश के मुताबिक प्रदेश सरकार के मंत्री और आधिकारीयो ने राज्य के मंदिरों और देवालयों में पहुंचकर संत महंतों का अभिनंदन किया.
कार्यक्रम के तहत प्रशासनिक अधिकारियों और भाजपा पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने डीडवाना – कुचामन जिले में स्थित प्रमुख मंदिरों, संत आश्रमों, विद्यालयों, गुरुकुलों और देवस्थानों में जाकर संत-महात्मा, पुजारी, शिक्षक, लोकगुरु व अन्य मार्गदर्शकों का दुपट्टा, शाल, श्रीफल, पुष्पमाला व सम्मान सामग्री के साथ सम्मान किया गया.
डीडवाना के प्राचीन नागोरिया मठ में भी संत महंतों का सम्मान करने के साथ गुरु वंदन जी राष्ट्र अर्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया. प्रदेश सरकार के प्रतिनिधि के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता जितेंद्र सिंह जोधा ,डीडवाना तहसीलदार सुमेर सिंह और भाजपा पदाधिकारियों ने नागोरिया मठ पहुंचकर सरकार की और से भेजे गए श्रीफल, शाल और अभिनंदन पत्र के साथ गुरु वंदन – राष्ट्र कार्यक्रम के तहत अभिनंदन किया.
सरकार के प्रतिनिधि जितेंद्र सिंह जोधा ने कहा की गुरु पूर्णिमा के मौके पर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और उनकी सरकार संत महंतों और गुरुओं का अभिनंदन कर आमजन के नाम ये संदेश दे रही है की संत महंत और गुरु हमेशा सम्मानीय है और गुरु पूर्णिमा के साथ साथ हमेशा इनका सम्मान करना चाहिए. उन्होंने कहा की “गुरु पूर्णिमा हमारी सनातन परंपरा का आत्मिक उत्सव है। यह केवल पूजा या औपचारिकता नहीं, बल्कि जीवन को दिशा देने वाले गुरुओं के प्रति कृतज्ञता, श्रद्धा और भारतीयता का व्यवहारिक प्रदर्शन है.भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता इस पर्व को सेवा, सम्मान और संस्कार के साथ मना रहे हैं– यही संगठन की शक्ति है.
भारतीय जनता पार्टी नागौर देहात की और से गुरु वंदन कार्यक्रम के संयोजक खारिया सरपंच डॉक्टर देवी लाल ने भी जिले में स्थित प्रमुख मंदिरों, संत आश्रमों, विद्यालयों, गुरुकुलों और देवस्थानों में जाकर संत-महात्मा, पुजारी, शिक्षक, लोकगुरु व अन्य मार्गदर्शकों का दुपट्टा, शाल, श्रीफल, पुष्पमाला व सम्मान सामग्री के साथ सम्मान किया ।
तहसीलदार सुमेर सिंह ने भी गुरु पूर्णिमा के मौके पर गुरुओं और मंदिरों के महंतों, के सम्मान को प्रेरणादायक पहल बताया