डीडवाना-कुचामन, पुलिस ,दुबई से राजस्थान सहित कई राज्यों में तस्करी के जरिए ड्रग्स और हथियारों को सप्लाई करने वाले अंतर्राष्ट्रीय तस्करी गिरोह के सरगना असगर अली को गिरफ्तार करने के लिए भारत सरकार से लुक आउट नोटिस जारी करवाएगी.
डीडवाना कुचामन जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद ने मीडियाकर्मियों को बताया की डीडवाना – कुचामन पुलिस ने हाल ही में एक अंतरराष्ट्रीय तस्करी नेटवर्क का पर्दाफाश कर बड़ी सफलता हासिल की है। यह नेटवर्क न सिर्फ राजस्थान बल्कि देश के कई राज्यों में ड्रग्स और हथियारों की सप्लाई करता था.गिरोह के चार सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को इस रैकेट की गहराई और इसकी इंटरनेशनल लिंक का खुलासा हुआ है.
डीडवाना-कुचामन जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि इस पूरे नेटवर्क का मास्टरमाइंड डीडवाना के शेरानी आबाद गांव का रहने वाला असगर अली है, जो इस वक्त दुबई में रहकर पूरे नेटवर्क को संचालित कर रहा है.
पुलिस ने अब असगर अली की गिरफ्तारी के लिए भारत सरकार से लुक आउट नोटिस जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिससे उसे जल्द ही कानून के शिकंजे में लिया जा सकेगा।
एसपी मीणा ने बताया कि पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के आधार पर बड़ी मात्रा में ड्रग्स और हथियार भी जब्त किए हैं। जांच में चौंकाने वाला तथ्य यह सामने आया है कि इस गिरोह के तार पाकिस्तान से भी जुड़े हुए हैं। पुलिस के साइबर एक्सपर्ट्स ने जब आरोपियों की मोबाइल चैट्स को डिकोड किया, तो इसमें पाकिस्तानी नागरिकों से संपर्क और लेन-देन के सुराग मिले.
जांच के दौरान एक और चौंकाने वाला खुलासा होने की जानकारी भी एसपी ने साझा की.उन्होंने बताया की पूछताछ में बाद आरोपी इलियास की निशानदेही पर पुलिस ने एक और विदेशी पिस्टल, दो मैगजीन और जिंदा कारतूस भी बरामद किए.इससे साफ है कि यह गिरोह न केवल ड्रग्स बल्कि खतरनाक हथियारों की भी तस्करी करता था और इसकी पहुंच सीमाओं के पार तक है.
एसपी हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि असगर अली एक शातिर अपराधी है, जो दुबई से बैठकर भारत में अपना नेटवर्क चला रहा है। लुक आउट नोटिस जारी होने के बाद उसे इंटरपोल या अन्य अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के सहयोग से गिरफ्तार किया जाएगा.उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस गिरोह की जड़ों को पूरी तरह उखाड़ने तक पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी.
इस केस ने यह साफ कर दिया है कि सीमाओं के पार से ड्रग्स और हथियारों की तस्करी का खतरा लगातार बढ़ रहा है, और अपराधी अब डिजिटल और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी गतिविधियों को फैला चुके हैं। लेकिन डीडवाना पुलिस की मुस्तैदी से एक बड़ा नेटवर्क टूट चुका है और जल्द ही इसके मास्टरमाइंड को भी गिरफ़्तार कर लिया जाएगा.