उदयपुर: पुलिस ने जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए ‘टाइगर बाबा-425’ नामक कुख्यात गैंग के एक सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) गोपाल स्वरूप मेवाडा के सुपरविजन और वृताधिकारी वृत गिर्वा सूर्यवीर सिंह राठौड के निर्देशन में गोवर्धनविलास थानाधिकारी दिलीप सिंह झाला और उनकी टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया.
गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान ललीत उर्फ ललिया उर्फ लाला (20 वर्ष), निवासी फुटा फला सरादीत, थाना बाघपुरा के रूप में हुई है. पूछताछ के दौरान, आरोपी ने अपने गैंग ‘टाइगर बाबा-425’ के सदस्यों के साथ मिलकर उदयपुर जिले के गोवर्धनविलास, टीडी, झाडोल और बाघपुरा थाना क्षेत्रों में लूट की कुल 10 वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लूटा गया एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इस गैंग के फरार अन्य सदस्यों, नितेश उर्फ कूका और अजीत खराडी की तलाश जारी है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इस गैंग का मुख्य उद्देश्य महंगी जीवनशैली, मौज-शौक और नशे की पूर्ति के लिए राहगीरों से हथियार दिखाकर लूटपाट करना था.
गिरफ्तार आरोपी ललीत मीणा थाना बाघपुरा का स्थाई वारंटी है और उसके खिलाफ पहले से ही हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के तीन मामले दर्ज हैं। पुलिस टीम, जिसमें थानाधिकारी दिलीप सिंह झाला, सउनि कालु लाल और कानि नरेश कुमार शामिल थे, ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज और आसूचना संकलन के माध्यम से आरोपी तक पहुंचने में सफलता प्राप्त की. पुलिस फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही है.