भिलाई। राजस्थान के भीलवाड़ा जिला के रहने वाले व्यापारियों ने मिलकर भिलाई के एक लोहा कारोबारी को कुल को 63 लाख 74 हजार 640 रुपये का चूना लगा दिया। आरोपितों ने वायर रॉड खरीदने के बाद उसकी राशि का भुगतान नहीं किया और पूरा माल भी हजम कर लिया। घटना की शिकायत पर खुर्सीपार पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में खयानत की धाराओं के तहत प्राथमिकी की है।
पुलिस ने बताया कि मिलन चौक न्यू खुर्सीपार निवासी शिकायतकर्ता नीरज कुमार अग्रवाल की कुबेर इस्पात नाम की फर्म है। नीरज कुमार की शिकायत पर भीलवाड़ा राजस्थान के नृदेव वर्ल्ड प्राइवेट लिमिटेड के संचालक अंशुल शर्मा, ऋषिराज शर्मा, ओमप्रकाश महावार और उनके सहयोगी देवीलाल शर्मा व अंशुल महावार के खिलाफ प्राथमिकी की गई है। देवीलाल शर्मा और अंशुल महावार ने पीड़ित से आरोपितों की मुलाकात करवाई थी।
आरोपितों ने पीड़ित से 12 मई 2023 से लेकर दो मई 2024 के बीच कूुल 53 लाख 76 हजार 331 रुपये का वायर रॉड खरीदा। लिखित सौदे के आधार पर ही पीड़ित पहले रुपये लिए बिना ही पूरा माल भेज दिया, लेकिन आरोपितों ने रुपयों का भुगतान नहीं किया। लगातार संपर्क करने पर भी आरोपित घुमाते रहे।
माल की राशि के अलावा सौदे की शर्त के अनुसार विलंब शुल्क मिलाकर आरोपितों ने कुल 63 लाख 74 हजार 640 रुपये का भुगतान नहीं किया। इससे परेशान होकर पीड़ित ने खुर्सीपार थाना में शिकायत की। जिसके आधार पर पुलिस ने सभी आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी कर मामले की जांच शुरू की है।