लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के गृह जिला कोटा एवं वसुंधरा राजे सिंधिया के जिले झालावाड़ को जोड़ने वाली सड़क पर दरा घाटी में जाम की समस्या का निराकरण हो नहीं पाया था कि उससे पहले एक और मुसीबत खड़ी हो गई है, जिसके चलते भारी गाड़ियों का आवागमन बंद कर दिया गया है. दरा से ठीक पहले गुजरने वाली अमजार नदी की पुलिया में दरार आ गई है ऐसे में यहां से अब भारी वाहनों का गुजरना निषेध है.
इस पुलिया में दरार आ जाने के कारण मार्ग बंद हो जाने के चलते अब भारी वाहन वैकल्पिक मार्ग से गुजर रहे हैं, जिनमें से बारां और खानपुर होकर गुजरने वाले वाहनों की तरह ज्यादा है ऐसे में बाघेर घाटी सहित उन दोनों मार्गों पर भी भारी जाम के हालात बन रहे हैं.
झालावाड़-कोटा के बीच एनएच-52 की अमझार पुलिया को असुरक्षित पाए जाने के बाद भारी वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. यह निर्णय सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता द्वारा कोटा जिला कलेक्टर को भेजे गए पत्र के आधार पर लिया गया है.मार्ग परिवर्तन के कारण झालावाड़ के खानपुर मार्ग पर जाम की स्थिति बन रही है. कोटा मार्ग पर वाहनों की आवाजाही रुकने से सभी भारी वाहन अब जिले के खानपुर होकर गुजर रहे हैं.
शनिवार को बाघेर घाटी के घुमाव क्षेत्र में टायर के चूरे से भरा एक ट्रक पलट गया. हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई. रविवार को क्रेन की मदद से ट्रक को सीधा किया गया. ट्रक ड्राइवरों का कहना है कि मार्ग नया होने और अधिक घुमाव वाले क्षेत्रों के कारण वाहन चलाना मुश्किल हो रहा है. इससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है.
इस मार्ग पर कई धार्मिक और पिकनिक स्थल होने से बड़ी संख्या में पर्यटक भी आते हैं. इससे यातायात का दबाव और अधिक बढ़ जाता है. सार्वजनिक निर्माण विभाग ने जारी पत्र में पुल की वर्तमान स्थिति और भविष्य की योजनाओं की जानकारी दी है. इसके बाद पुलिस प्रशासन ने कोटा हाईवे की अमझार पुलिया पर पुलिस जवान तैनात किए हैं.
पुलिस भारी वाहनों को झालावाड़ की ओर डायवर्ट कर रही है। एट लेन की ओर से आने वाले भारी वाहनों को भी रोका जा रहा है.