डीडवाना-कुचामन: ज़िले के लाडनूं थाना क्षेत्र के रताऊ गांव में बुधवार को एक ऐसा मंजर देखने को मिला, जिसने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया। जहां एक तरफ घर में शहनाइयों की गूंज थी, वहीं कुछ ही पलों में चीख-पुकार और सिसकियों ने उस माहौल को मातम में बदल दिया। दरअसल, गांव में एक शादी समारोह के दौरान खेत में बनी डिग्गी में डूबने से दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई।
यह हादसा उस वक्त हुआ, जब शादी का “सुहाग थाल” कार्यक्रम चल रहा था और परिवारजन रस्मों में व्यस्त थे। अचानक चीख सुनाई दी, तो सब कुछ थम गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शादी समारोह के दौरान दो युवक खेत में बनी पानी की डिग्गी पर पाइप लगाने गए थे। इसी दौरान एक युवक का पैर फिसल गया और वह पानी में गिर गया। साथी को बचाने के लिए दूसरा युवक भी पीछे-पीछे कूद गया। मगर यह प्रयास उनकी जान नहीं बचा सका। कुछ ही पलों में दोनों युवक गहरे पानी में समा गए और दम तोड़ दिया।
हादसे के बाद परिजन बदहवास हालत में दोनों युवकों को लाडनूं अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। इस खबर ने जैसे पूरे परिवार की खुशियों को छीन लिया। जहां कुछ ही घंटों बाद घर में बारात आने वाली थी, वहां अब सिर्फ आंसू और सन्नाटा पसरा है।
अस्पताल प्रशासन द्वारा पुलिस को सूचना दी गई, जिस पर निम्बी जोधा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया।
थानाधिकारी रामेश्वरलाल ने बताया कि दोनों की मौत डिग्गी में डूबने से हुई है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। आगे की कार्रवाई जारी है।