Left Banner
Right Banner

Rajasthan: उदयपुर पुलिस का अवैध शराब पर शिकंजा, झाडोल में भारी मात्रा में शराब बरामद

Rajasthan: उदयपुर जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशों पर अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत झाडोल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खेरवाड़ा अंजना सुखवाल और वृताधिकारी झाडोल नेत्रपालसिंह के सुपरविजन में डीएसटी (जिला विशेष पुलिस टीम) प्रभारी पुलिस निरीक्षक श्याम सिंह रत्नू और थानाधिकारी झाडोल फेलीराम मीणा की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चन्दवास तिराहे के पास एक दुकान से भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की है.

पुलिस टीम ने सवा पिता परथा निवासी चन्दवास, थाना झाडोल की दुकान पर दबिश दी, जहाँ से अवैध अंग्रेजी और देशी शराब के कुल 49 कार्टून बरामद किए गए। पुलिस के आने की भनक लगते ही आरोपी सवा मौके से फरार हो गया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि अभियुक्त बिना किसी वैध लाइसेंस के अपनी दुकान में अवैध रूप से शराब रखकर बेच रहा था.

इस संबंध में थाना झाडोल में आबकारी अधिनियम की धारा 19/54 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और फरार अभियुक्त की तलाश जारी है। जब्त की गई अवैध शराब की अनुमानित कीमत लगभग एक लाख पचास हजार रुपये बताई जा रही है.

इस सफल कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में डीएसटी से पुलिस निरीक्षक श्याम सिंह रत्नू, हेड कांस्टेबल करतार सिंह, कांस्टेबल चन्द्र कुमार और थाना झाडोल से थानाधिकारी फेलीराम मीणा, हेड कांस्टेबल बसंत कुमार, कांस्टेबल ओमप्रकाश, कांस्टेबल सुभाषचन्द्र और चालक कांस्टेबल उमेश शामिल थे। पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने टीम के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की है.

Advertisements
Advertisement