Left Banner
Right Banner

राजस्थान: भाईचारे का अनूठा संदेश: छोटी खाटू में भगवा महा रैली पर पुष्प वर्षा के साथ स्वागत

डीडवाना – कुचामन: हजरत बाबा निजामुद्दीन बुखारी और बाबा निर्भा राम जी की नगरी, छोटी खाटू में इस वर्ष हिंदू नववर्ष के अवसर पर एक बार फिर सांप्रदायिक सौहार्द और भाईचारे की मिसाल पेश की गई.

छोटी खाटू के मुस्लिम समुदाय ने दरगाह परिसर के दूसरे गेट के सामने से गुजर रही भगवा महा रैली पर पुष्प वर्षा कर उसका भव्य स्वागत किया। रैली में शामिल लोगों को माला पहनाकर अभिनंदन किया गया और पूरी रैली के लिए जलपान की व्यवस्था भी की गई.

खाटू निवासी मकबूल ने बताया कि छोटी खाटू एक बड़ा कस्बा है, जहां सभी समुदायों के लोग आपसी प्रेम और सम्मान के साथ एक-दूसरे के त्योहारों को मनाते हैं। हर वर्ष की भांति इस बार भी सभी समाज के लोग मिलकर गले मिले और एक-दूसरे को त्योहारों की शुभकामनाएं दीं.

इस दौरान खुनखुना थाना प्रभारी देवी लाल विश्नोई अपने पूरे प्रशासनिक दल के साथ पूरी मुस्तैदी से व्यवस्था संभाले रहे.

हर वर्ष निकलने वाली इस भगवा महा रैली में  इस बार भी गांव के सभी सर्वमान्य नागरिकों के साथ-साथ हिंदू समुदाय के युवा, बच्चे और महिलाएं भी बड़ी संख्या में शामिल रहीं.

इस अवसर पर मुस्लिम समुदाय से सरवर खान कुरेशी, यूसुफ खान छींपा, अबरार खान, जान मोहम्मद शैरानी, शरीफ शैरानी, सदीक लुहार, मोहम्मद शरीफ, रमजान खान, असरफ छींपा, आमीन छींपा, नवाब स्या, अनवर खान, बिलाल छींपा, गुलाम छींपा, कासम भानु, अलाउद्दीन शैरानी, मोहम्मद लुहार समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.

छोटी खाटू की इस अनूठी पहल ने पूरे क्षेत्र में सौहार्द, प्रेम और भाईचारे का एक सकारात्मक संदेश दिया.

Advertisements
Advertisement