राजस्थान : दलित महिला से मारपीट करने का वीडियो हुआ वायरल, दो नामजद आरोपियों पर केस दर्ज…वृताधिकारी अरविंद विश्नोई कर रहे मामले की जांच

डीडवाना-कुचामन: ज़िले के चितावा थाना क्षेत्र के सरहद चितावा गांव में अनुसूचित जाति की महिला के साथ मारपीट और जातिसूचक गालियों का गंभीर मामला सामने आया है. पीड़िता छोटी देवी पत्नी मंगल सिंह ने पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि 28 जुलाई 2025 की शाम करीब 5:30 बजे गांव के ही रंजीत सिंह और सिकंदर सिंह ने उसे सरेआम गालियां दीं और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए हमला किया. इस दौरान उसके साथ मौजूद रेखा और किरण नाम की महिलाओं के साथ भी मारपीट की गई.

रिपोर्ट के अनुसार, रंजीत सिंह ने महिला को थप्पड़ मारा जबकि सिकंदर सिंह ने लाठी से हमला किया. शोर सुनकर रेखा देवी और किरण आए तो आरोपियों ने उन्हें भी अपमानित किया ,मारपीट की और धमकी दी कि “तुम्हारी जाति वालों को गांव में नहीं रहने देंगे”. आरोप है कि आरोपी महिला को घसीटते हुए घर की ओर ले गए और धमकाते रहे.

पीड़िता ने 29 जुलाई को चितावा थाने पहुंचकर मामला दर्ज करवाया, जिसके आधार पर भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धाराएं 115(2), 126(2), 352, 333 तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की धाराएं 3(1)(s), 3(1)(r), 3(2)(va) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, जांच की पुष्टि बाकी

इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक युवक कुछ महिलाओं के साथ मारपीट करता नजर आ रहा है.  वीडियो को इस घटना से जोड़कर शेयर किया जा रहा है, हालांकि पुलिस की ओर से अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. वीडियो में नजर आने वाले युवक की पहचान को लेकर भी जांच जारी है.

वृताधिकारी करेंगे जांच, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

इस प्रकरण की जांच कुचामन वृताधिकारी अरविंद विश्नोई करेंगे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद दोनों नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं. दूसरी और घटना के बाद से क्षेत्र के दलित समुदाय में आक्रोश व्याप्त है.

Advertisements