Rajasthan: ग्रामवासियों ने लाड़मपुर गांव को ग्राम पंचायत हिनौता में यथावत रखने की मांग, जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

Rajasthan: धौलपुर जिले की हिनौता ग्राम पंचायत के लाडमपुर ग्राम वासियों ने जिला कलेक्टर ने नाम ज्ञापन सौंपा है,जिसमें लाड़मपुर  गांव को हिनौता ग्राम पंचायत में यथावत रखने की मांग की है.

ग्रामवासियों ने बताया ग्राम पंचायत हिनौता से लाडमपुर गांव की दूरी लगभग ढाई किलोमीटर है,जो कि हमारे गांव लाडमपुर के लिए सुविधाजनक है, जवकि लाडमपुर से दयेरी ग्राम पंचायत की दूरी 7.5 किलोमीटर है, जो हमारे लिए सुविधाजनक नहीं है, जो कि सरकार के मापदंडों के अनुसार भी अनुचित है, ग्रामीणों ने आगे बताया कुछ राजनैतिक लोग द्वेष भावना के कारण हमारे गांव लाडमपुर को दयेरी पंचायत में जोडना चाहते हैं, जबकि पूरा गांव ग्राम पंचायत हिनौता में ही रहना चाहता है, यह हमारे लिए सुविधाजनक है, जिससे हमें सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिल रहा है.

ग्रामवासियों ने कहा कि, अगर हमारे गांव को दयेरी पंचायत से जोड़ा जाता है, तो समस्त ग्रामीण आने वाले समय में धरना प्रदर्शन, आंदोलन एवं मतदान का बहिष्कार करेंगे। जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार की होगी। लोगों ने बताया वर्तमान में ग्राम पंचायत की जनसंख्या 4713 है जो सरकार के मापदंडों के अनुसार अनुकूल है। वर्तमान में ग्राम पंचायत की जनसंख्या कम है फिर भी सरकार अपनी मनमानी के ग्राम पंचायत का पुनर्गठन कर रही है। जबकि ग्राम पंचायत हिनौता में पुनर्गठन की कोई आवश्यकता नहीं है।गांव के बुजुर्ग व्यक्ति एवं पूर्व वार्ड पंच हुकम सिंह ने कहा गांव वालों की बिना मर्जी के यह परिसीमन किया जा रहा है, जो कि लोगों के लिए उचित नहीं है। सभी ग्रामवासियों ने इस परिसीमन का विरोध जताते हुए जिला कलेक्टर व एसडीएम को ज्ञापन दिया है, इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि नागेश कुशवाह, सरपंच प्रतिनिधि प्रताप कुशवाह, जादमसिंह, कल्याण सिंह, प्रेमसिंह, नरेश कुशवाह, मंगल सिंह, आकाश कुशवाह, ठाकुरदास, दिनेश, रामखिलाड़ी,थानसिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे.

 

Advertisements
Advertisement