राजस्थान की भजनलाल सरकार को एक साल पूरा हो गया है, इस मौके पर पूरे राज्य में कई जगहों पर विशेष कार्यक्रम आयोजित कराए गए थे. इन्हीं कार्यक्रमों में एक कार्यक्रम पाली जिले की एक कॉलेज में भी आयोजित किया. कॉलेज के कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री, कलेक्टर और आईजी समेत कई बड़े अधिकारी शामिल हुए. इसी कार्यक्रम का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें दिखाई दे रहा है कि चाय परोसने के लिए कपों को कॉलेज की टॉयलेट में नीचे फर्श पर रखकर धोया जा रहा है. वहीं जिम्मेदार इस मामले में कोई भी बयान देने से बच रहे हैं.
राजस्थान सरकार का एक साल पूरा होने पर कार्यक्रम में UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा कल पाली में बांगड़ कॉलेज पहुंचे.
जहाँ मंत्री, कलेक्टर सहित सभी अधिकारियों को चाय पिलाई गई…तो मेहमान ज्यादा थे औऱ कप कम पड़ गए. मूत्रालय में वहां 2 लोग वो कप धोते हुए दिखाई दिए. @officialkharra https://t.co/rergWqMWoM pic.twitter.com/g9cftNewG8— Journalist Namita Sharma (@NamitaSharmaSV) December 13, 2024
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
पाली जिले के बांगड़ कॉलेज में एक जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जिले के प्रभारी मंत्री झाबरसिंह खर्रा समेत जिला कलेक्टर एलएन मंत्री, आईजी प्रदीप मोहन शर्मा, एसपी चूनाराम जाट समेत कई जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए थे. इस कार्यक्रम को भजनलाल सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने के लिए रखा गया था. इसी में टॉयलेट के अंदर चाय कप धोने का वीडियो वायरल हो रहा है. कपों को सिंक के पास नीचे जमीन पर रखकर धोया जा रहा है.
सरकार के काम गिनाए
इस कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री झाबरसिंह खर्रा ने संबोधन के दौरान लोगों को सरकार के कामों के बारे में गिनाया. वहीं, दूसरी तरफ टॉयलेट में जमीन पर रखे कपों का वीडियो भी सामने आया है. यह वीडियो स्थानीय स्तर पर सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. वीडियो के सामने आने के बाद भी अभी तक किसी जिम्मेदार की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है. जब वायरल वीडियो के बारे में अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई तो सभी ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.
वीडियो पर उठ रहे सवाल
वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह के सवाल पूछे जा रहे हैं. कुछ लोग लिख रहे हैं कि क्या कॉलेज के कर्मचारियों को कप कहां धोना है इतना भी नहीं पता. वहीं कुछ लोग इसे बड़ी लापरवाही मान रहे हैं. कॉलेज के अंदर प्राचार्य रूम के पास बने टॉयलेट में कपों को धोया जा रहा था.