राजस्थान: जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने लगाई अफसरों की क्लास, झालावाड़ हादसे पर किया खेद प्रकट

डीडवाना-कुचामन: शनिवार को कुचामन सिटी नगर परिषद सभागार में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल विभाग मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने डीडवाना-कुचामन जिले के सभी विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. मिशन हरियालो राजस्थान, जल जीवन मिशन और फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति को लेकर चर्चा की गई. मंत्री ने दो टूक कहा कि यदि किसी योजना में लापरवाही सामने आई तो संबंधित अधिकारी को सस्पेंड किया जाएगा.

Advertisement

मंत्री ने स्पष्ट कहा कि काम में अब तेजी आनी चाहिए, पहले की तरह ढिलाई नहीं चलेगी. उन्होंने चेताया कि वह स्वयं इन योजनाओं की प्रगति का निरीक्षण करेंगे और अगर कोई चूक दिखी तो तुरंत कार्रवाई की जाएगी. बैठक में जिला प्रमुख भागीरथ चौधरी, जिला कलेक्टर डॉ. महेन्द्र कुमार, एसपी ऋचा तोमर, एडीएम राकेश गुप्ता, एसडीएम कुचामन सुनील चौधरी, नगर परिषद आयुक्त देवीलाल बोचल्या, डीडवाना आयुक्त भगवान सिंह समेत सभी प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.

झालावाड़ हादसे पर जताया दुख, सरकार की और से मांगी माफी

मंत्री चौधरी ने झालावाड़ स्कूल भवन हादसे को “बहुत ही दुखद” बताते हुए जनता से माफी मांगी. उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों, इसके लिए जिलेभर में स्कूल भवनों की मरम्मत या ध्वस्तीकरण के निर्देश दे दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि सभी भवनों की लगातार मॉनिटरिंग की जाएगी. प्रदेश में 150 से ज्यादा ऐसे स्कूल भवन चिन्हित कर लिए गए हैं, जिन्हें डिस्मेंटल किया जाएगा.

पौधारोपण पर भी जताई गंभीरता

मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश में 10 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है और इसे पूरा करने के लिए जिला प्रशासन को विशेष निर्देश जारी किए गए हैं. पौधारोपण का सघन निरीक्षण होगा, कितने पौधे लगे, कितने बचे, सबकी डिटेल रिपोर्ट मांगी जाएगी. उन्होंने गर्व से कहा कि राजस्थान वन क्षेत्र बढ़ाने वाला अग्रणी राज्य है.

प्रेस वार्ता में कांग्रेस पर तीखा हमला

प्रेस से बातचीत के दौरान मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस अब खत्म हो चुकी है, उनके पास न योजना है न सोच. वे अब सिर्फ झूठे आरोपों से जनता को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि भाजपा सरकार ने 18 महीने में वो कर दिखाया जो कांग्रेस 5 साल में नहीं कर पाई.

राजस्थान बनेगा आत्मनिर्भर बिजली राज्य

मंत्री ने बताया कि प्रदेश में तेजी से सोलर प्लांट्स लगाए जा रहे हैं, जिससे आने वाले समय में राजस्थान बिजली उत्पादन में आत्मनिर्भर बन सकेगा. यह योजना अंतिम चरण में है और जल्द ही इसका व्यापक लाभ लोगों तक पहुंचेगा.

अफसरों को चेतावनी- मैं फिर आऊंगा निरीक्षण को

मंत्री चौधरी ने साफ कर दिया कि वे सभी योजनाओं का निरीक्षण करने जल्द ही पुनः दौरा करेंगे. उन्होंने दोहराया कि जो अधिकारी काम में लापरवाही करेगा, उसकी जगह विभाग में नहीं रहेगी.

Advertisements