ऑनलाइन गेम के बहाने राजस्थान के युवक को लगाया चूना, बलरामपुर से आरोपी गिरफ्तार

बलरामपुर : जिले मेऑनलाइन गेमिंग के माध्यम से धोखाधड़ी कर रुपये हड़पने वाले आरोपी को वाड्रफनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.

मामले में आरोपी रोहित शर्मा, उम्र 28 वर्ष, पिता स्व. लालबाबू शर्मा, निवासी वार्ड क्रमांक 13 वाड्रफनगर, द्वारा भारतीय स्टेट बैंक शाखा वाड्रफनगर में स्थित अपने खाता क्रमांक 39007623769 से मोबाइल नंबर 7509792769 के माध्यम से ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म का उपयोग कर अलवर (राजस्थान) निवासी साजिद खान से 10,650 रुपये की धोखाधड़ी करना पाया गया.
जिले के पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार सभी थाना चौकी प्रभारियों को मामले में तत्काल कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया था.इसी क्रम में वाड्रफनगर पुलिस द्वारा की गई जांच में आरोपी की संलिप्तता सामने आई.
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा एवं पुलिस अधीक्षक बलरामपुर के मार्गदर्शन में  05 अगस्त 2025 को चौकी वाड्रफनगर में आरोपी के विरुद्ध धारा 318(4) BNS के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई.
पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए घटना में प्रयुक्त मोबाइल हैंडसेट और बैंक पासबुक पुलिस को सौंप दिए, जिन्हें जप्त कर लिया गया है.
आरोपी को  गिरफ्तार कर न्यायालय वाड्रफनगर में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया. मामले में अन्य पहलुओं की जांच जारी है.
Advertisements
Advertisement