करौली: टोडाभीम की ग्राम पंचायत करीरी में स्थित भैरोजी मंदिर पर शनिवार को विशाल मेला व राजस्थान का सबसे बड़ा कुश्ती दंगल आयोजित हुआ. भैरव बाबा का लक्खी मेला व कुश्ती दंगल में लाखों श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा. सुबह 4 बजे से शुरू हुई पूजा-अर्चना में भक्तों ने खीर और मालपुआ का प्रसाद चढ़ाकर मन्नतें मांगी. भैरव बाबा के जयकारों से मंदिर परिसर गूंज उठा. जिन श्रद्धालुओं की मन्नत पूरी हुई, उन्होंने बाबा को प्याला पिलाया और बकरे चढ़ाए.
मेले में सजीं सैकड़ों दुकानें
मेले में सैकड़ों दुकानें सजीं, जहां बच्चों के खिलौने, झूले, कांच की चूड़ियां, स्टील के बर्तन, गुड़िया, जेसीबी, ट्रैक्टर और मोर के गुब्बारे जैसे आकर्षण देखने को मिले. बच्चे गोलगप्पे खाकर उत्साहित नजर आए, वहीं बुजुर्ग भी मेले का आनंद लेते दिखे.
विशाल भंडारे का आयोजन
मेले में विशाल भंडारे आयोजित किए गए. मंगतिराम मीणा, टटीरी राम और राजेंद्र द्वारा करीरी स्टैंड पर दाल, पूरी और सब्जी का भंडारा लगाया गया। चुन्नीलाल मीणा और उदयराज मीणा (गाजीपुर) ने भी भंडारा आयोजित किया. विश्राम मीणा के घर पर भी भंडारा हुआ, जहां बाहर से आए भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया.
शीतल पेयजल की व्यवस्था
मेले में दो दर्जन धार्मिक प्याऊ लगाई गए. विक्रम मीणा और गाजीपुर के युवा कार्यकर्ताओं ने नींबू शिकंजी और शीतल पेयजल वितरित किया. मेरेडा गांव के गेट पर केशव मीणा, परमानंद व्याख्याता और रामनिवास मीणा द्वारा शीतल पेयजल की व्यवस्था की गई. डालचंद गोयल ने जलजीरा और बोतलें वितरित कीं.
कुश्ती दंगल का शानदार आयोजन
कुश्ती दंगल का शुभारंभ पांच गांवों के पटेलों द्वारा भैरव बाबा की मंगल आरती के साथ हुआ. पहली कुश्ती 101 रुपये से शुरू होकर अंतिम कुश्ती तक पहुंची. राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों के नामी पहलवानों ने हिस्सा लिया. आखिरी कुश्ती लाडपुर (हरियाणा) के विशाल पहलवान और भारत केसरी हरकेश (हाथरस) के बीच हुई, जो बराबरी पर रही. मातादीन पनिहार द्वारा आयोजित इस कुश्ती में 2,21,000 रुपये का पुरस्कार था. कुल 205 कुश्तियां हुईं.
मुख्य अतिथि व प्रशासन की व्यवस्था
मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद व कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने अपने उद्बोधन में कहा, “मैं हमेशा गरीबों और किसानों के हित में संघर्ष करता रहूंगा। नकली खाद की फैक्ट्रियों पर कार्रवाई और मजदूरों पर अत्याचार के खिलाफ मैं सदैव खड़ा रहूंगा.” विशिष्ट अतिथियों में मातादीन पनिहार, पंचायत समिति प्रधान कल्पना मीणा, पूर्व जिला परिषद सदस्य शिवदयाल मीणा और शराबबंदी आंदोलन अध्यक्ष पूजा छाबड़ा शामिल रहे. दंगल का आयोजन सरपंच लिछमा देवी और प्रतिनिधि पूरण मीणा के सौजन्य से हुआ. उपखंड अधिकारी पूजा मीणा के निर्देश पर भू-अभिलेख निरीक्षक, तहसीलदार दिनेश मीणा, गिरदावर जयप्रकाश मीणा, पटवारी अलका, मनीष शर्मा सहित दो दर्जन गिरदावर व पटवारी ड्यूटी पर तैनात रहे। टोडाभीम डीएसपी मुरारी लाल मीणा और थाना अधिकारी कैलाश चंद मीणा के नेतृत्व में 31 पुलिसकर्मियों ने मंदिर परिसर, पहाड़ी और रास्तों पर चाक-चौबंद व्यवस्था सुनिश्चित की.
श्रद्धा और उत्साह का संगम
भैरव बाबा का लक्खी मेला न केवल स्थानीय लोगों, बल्कि दूर-दराज से आए हजारों श्रद्धालुओं के लिए श्रद्धा और उत्साह का संगम रहा. मेले में परंपरागत कुश्ती दंगल और भक्ति का अनूठा माहौल देखने को मिला.