राजस्थान के DyCM बैरवा को जान से मारने की धमकी, आरोपी की तलाश में जेल खंगाल रही पुलिस

राजस्थान के उपमुख्यमंत्री और उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा को जान से मारने की धमकी मिली है. बदमाशों ने आज बुधवार शाम को जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर बैरवा को जान से मारने की धमकी दी है. धमकी भरा कॉल आने के बाद पुलिस में हड़कंप मच गई. पुलिस आरोपी की जांच के लिए जेल खंगाल रही है, लेकिन वह अभी भी गिरफ्त से बाहर है.

Advertisement

उपमुख्यमंत्री बैरवा के लिए धमकी भरा फोन आने के बाद ड्यूटी ऑफिसर ने मामले की जानकारी अपने सीनियर अधिकारियों को दी. कॉल आने के बाद पुलिस प्रशासन भी हरकत में आ गया और उसने तत्काल जांच शुरू कर दी.

जेल के अंदर सर्च ऑपरेशन चला रही पुलिस

पुलिस ने जिस नंबर से मारने की धमकी दी गई थी उस मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की गई. जांच के दौरान मोबाइल की लोकेशन जयपुर सेंट्रल जेल आई. पुलिस ने इस बारे में जेल विभाग को सूचना दी और फिर जेल के अंदर सर्च अभियान चलाया.

फिलहाल धमकी देने वाले शख्स की पहचान नहीं हो सकी है और सर्च अभियान जारी है. पुलिस संदिग्ध की तलाश में लगातार पूछताछ कर रही है.

बेटे की जीप को लेकर चर्चा में आए थे बैरवा

राजस्थान में सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता और उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा इससे पहले भी सुर्खियों में आए थे. पिछले साल जब सोशल मीडिया पर एक रील वायरल हुई थी. वायरल रील में एक मॉडिफाइड जीप में चार नौजवान लड़के सवार थे. इस जीप के साथ पुलिस की एक गाड़ी भी चल रही थी.

उस जीप को डिप्टी सीएम बैरवा का बेटा चला रहा था जबकि बगल में एक कांग्रेस नेता का एक बेटा बैठा हुआ था. रील वायरल होने के बाद बैरवा के इस्तीफे की मांग उठी थी. लेकिन उनकी कुर्सी बच गई और वह पद पर कायम रहे. हालांकि लगातार विवाद बने रहने पर उन्होंने इसके लिए माफी भी मांगी थी.

Advertisements