Left Banner
Right Banner

महाकुंभ को लेकर विपक्ष पर राजभर का पलटवार, कहा- विपक्ष ने पाकिस्तान का पानी पीया है….

 

सुल्तानपुर : उत्तर प्रदेश के मंत्री और सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने शुक्रवार को सुल्तानपुर दौरे के दौरान कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपनी राय रखी. पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी लेने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की.

महाकुंभ को लेकर विपक्ष की आलोचना पर कहा विपक्षी नेताओं ने पाकिस्तान का पानी पी लिया है. साथ ही उन्होंने अयोध्या के महंत राजूदास द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव पर की गई टिप्पणी का विरोध किया. राजभर ने मुलायम सिंह के राजनीतिक कद का जिक्र करते हुए कहा कि वह चार बार मुख्यमंत्री और रक्षा मंत्री रहे हैं, ऐसे वरिष्ठ नेता पर टिप्पणी उचित नहीं है.

 

विपक्ष की रणनीति पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि अगर विपक्ष एनडीए के साथ सुर मिलाएगा तो उनकी राजनीति खत्म हो जाएगी, इसलिए वे विरोध करते रहते हैं. मंत्री ने पंचायती राज विभाग की नई पहल की भी जानकारी दी, जिसमें जीरो पॉवर योजना के तहत आजादी के बाद से छत से वंचित लोगों को सहायता दी जाएगी. साथ ही जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र और भूमि संबंधी दस्तावेज अब गांव स्तर पर ही जनसेवा केंद्रों से मिल सकेंगे.

Advertisements
Advertisement