Vayam Bharat

साउथ फिल्मों के रीमेक पर राजेश खन्ना का बयान: लोगों ने कहा- हिट एंड ट्रायल पर चल रही है इंडस्ट्री..

बॉलीवुड की कुछ फिल्में काफी ज्यादा पसंद की जाती हैं, जिसमें ‘भूल भुलैया’, ‘हेरी फेरी’, ‘गजनी’, ‘सिंघम’ और ‘वांटेड’ का नाम शामिल है. हालांकि, बता दें, ये फिल्में साउथ फिल्मों की रीमेक हैं. सिर्फ यहीं नहीं बल्कि और भी कई सारी फिल्में साउथ की रीमेक हैं, जिसमें हाल ही में वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन का भी नाम शामिल हो गया है. एक पुराने इंटरव्यू में दिग्गज एक्टर राजेश खन्ना ने फिल्मों के रीमेक बनाने के बारे में बात की थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि इस तरह फिल्मों को बनाने का मकसद उनकी ज्यादा पहुंच से है.

Advertisement

राजेश खन्ना का नाम अपने जमाने के बेहतरीन कलाकारों में शामिल है, हालांकि वो अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उन्होंने कई सारी बेहतरीन फिल्मों के जरिए आज भी लोगों के दिलों में जगह बनाई हुई है. अपने एक पुराने इंटरव्यू में उन्होंने साउथ की फिल्मों के रीमेक बनाने के बारे में बात की थी, जो कि हाल ही में काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. हालांकि, पहले की तुलना में अभी हिंदी फिल्में देखने वाली ऑडियंस को बॉलीवुड से ज्यादा साउथ की फिल्में पसंद आ रही हैं.

Advertisements