राजगढ़ : परिवहन विभाग का आरक्षक परिवहन घोटाले के मुख्य सरगना सौरभ शर्मा के पास से 52 किलो सोना और करोड़ो नगदी मिलने पर पुलिस ने जेल भेज दिया था लेकिन सौरभ को जमानत मिल गई जिसके विरोध में प्रदेश भर में बवाल हे कांग्रेस ने मुख्यमंत्री मोहन यादव का पुतला जलाकर बेल मिलने का विरोध किया और भाजपा सरकार पर साठगांठ का आरोप लगाया.
पचोर में पूर्व विधायक कृष्ण मोहन मालवीय के नेतृत्व में ब्लॉक ओर शहर कांग्रेस कमेटी के नेताओं ने सीएम मोहन यादव का पचोर थाने के समाने पुतला जलाने की योजना बनाई. जिसके लिए पुलिस सतर्क होकर पानी की बाल्टियां भर रख की ओर नपा का फायर ब्रिगेड वाहन खड़ा कर लिया
इसी दौरान कांग्रेसी जुटे तभी दो कांग्रेस कार्यकर्ता सीएम मोहन यादव का पुतला हालत हुआ बाइक से लाए और थाने के समाने फेंक दिया पुलिस ने पुतला छीनकर बुझाया इसी दौरान कांग्रेस और पुलिस के बीच नोंकझोंक हुई. पुतला लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता थाने में चले गए जहां बुझाया इसी दौरान कांग्रेस नेताओं में धक्का मुक्की और तीखी नोंकझोंक हुई पुलिस ने तीन कांग्रेस नेताओं पर मामला दर्ज कर लिया.
थाना प्रभारी अखिलेश वर्मा ने बताया कि बिना अनुमति के डंडे में पुतला लाने और शासकीय कार्य में बाधा,बिना अनुमति थाने के सामने प्रदर्शन पर एफआईआर दर्ज की गई.आक्रोशित कांग्रेस नेताओं ने मोहन यादव के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रकाश पुरोहित,पूर्व विधायक बापू सिंह तंवर,पचोर सहित जिलेभर के ब्लॉक अध्यक्षों ने कांग्रेस नेताओं पर बर्बरता पूर्वक झूठे मुकदमे दर्ज करने के विरोध में राजगढ़ एडिशनल एसपी को ज्ञापन सौंपा.
वही कांग्रेस नेता जा पद सदस्य बनवारी मालवीय पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की गई.