राजगढ़ : जिले के तलेन थाना क्षेत्र में निवास करने वाले एक दलित युवक की मौत के बाद गुरुवार की रात उसके शव को थाने में रखकर परिजनों ने हंगामा कर दिया,वही पुलिस और दबंगों पर गंभीर आरोप भी लगाए गए.
जानकारी के मुताबिक तलेन थाना क्षेत्र के बनापुरा गांव में निवास करने वाले मृतक राहुल वर्मा पिता गणेश वर्मा के भाई ने आरोप लगाए है कि 3 दिसम्बर को उसका भाई राहुल पिता गणेश वर्मा का मजदूरी की बात को लेकर झगड़ा हो गया था.
जिससे गांव के दो लोग राकेश और अर्जुन पाटीदार ने मारपीट की,जिसकी शिकायत लेकर जब वह थाने पहुंचा तो पुलिस ने भी उसकी न सुनी और उसके साथ मारपीट की गई,जिस वजह से गुरुवार को उसके पेट में अचानक दर्द हुआ.और शाजापुर के अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
वही मृतक युवक के परिजन गुरुवार की रात मृतक के शव को लेकर तलेन थाने में पहुंच गए और हंगामा करना शुरू कर दिया,और गांव के दबंगों पर हत्या करने के आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की गई,परिजनों को समझाइश के पश्चात मृतक के परिजनों को घर भेजा गया.
उक्त घटनाक्रम के पश्चात राजगढ़ एसपी ने देर रात उक्त आरोपों का खंडन करते हुए प्रेस नोट जारी करते हुए कहा कि,3 दिसम्बर को मृतक राहुल पिता गणेश वर्मा के विरुद्ध शराब के नशे में ग्रामीणों से अभद्रता की शिकायत प्राप्त हुई थी,उक्त घटना के दिन का वीडियो भी प्राप्त हुआ है.
जिसमे उसके घर के लोग उसे सड़क से घर की और ले जा रहे है और वह राह चलते हुए लोगों से भी अभद्रता करता हुआ दिखाई दे रहा है,घटना वाले दिन मृतक का मेडिकल भी कराया गया था जिसमे डॉक्टर के द्वारा अत्याधिक शराब का सेवन करना बताया गया था.
गुरुवार को मृतक राहुल वर्मा पेट दर्द की शिकायत लेकर इकलेरा अस्पताल में डॉक्टर के पास गया था और उसकी शाजापुर के अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई, तलेन थाने के द्वार मर्ग रिपोर्ट प्राप्त पर पीएम रिपोर्ट आने के पश्चात विधि अनुसार कार्रवाई की जाएगी.