Vayam Bharat

राजगढ़: नातरा झगड़े में 7 लाख की मांग, पुलिस ने राजस्थान के आरोपियों को दबोचा

राजगढ़ : एसपी आदित्य मिश्रा के द्वारा नातरा झगड़ा की मांग कर रहे आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश पुलिस को दिए गए है. उसी क्रम में जिले की कालीपीठ पुलिस ने प्रभावी कार्यवाही करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक फरियादीया संतोष बाई तंवर पिता बापूलाल तंवर निवासी बांकपुरा द्वारा थाने पर आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई गई की, उसके पति मुकेश तवर ससुर मांगीलाल तंवर निवासी सेमली खुर्द थाना मनोहरथाना राजस्थान द्वारा फरियादिया के माता पिता से 07 लाख रू झगड़ा की मांग कर रहे हैं और नहीं देने पर आस पास के लोगो की मक्का की कड़प में आग लगा कर नुकसान कर रहे है.

उक्त शिकायत पर थाना कालीपीठ में आरोपीगणों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 271/24 धारा 308(5) ,324,326,,3/5, bns का कायम कर विवेचना मे लिया गया था.

पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की आरोपी मुकेश पिता मांगीलाल तंवर,मांगीलाल पिता रतनलाल निवासी ग्राम छोटी सेमली राजस्थान किसी कार्य से राजगढ़ न्यायालय आए हैं.

मुखबिर की सूचना पर मय बल के साथ रवाना होकर केंद्रीय विद्यालय राजगढ़ के गेट पर पहुंचे तो दो व्यक्ति मोटरसाइकिल से आते दिखे जिनसे रोक कर नाम पता पूंछा तो उसने अपना मुकेश पिता मांगीलाल तंवर एवं मांगीलाल पिता रतनलाल निवासी ग्राम छोटी सेमली राजस्थान का होना बताया जिनको गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया.

Advertisements