राजगढ़: पत्नी के सामने पति का अपहरण, पुलिस ने 6 घंटे में सुलझाया मामला

राजगढ़ : जिले की खिलचीपुर पुलिस ने महज छः घंटे के भीतर ही ,पत्नी के साथ अपने घर के बाहर बैठे हुए व्यक्ति जिसका तीन आरोपियों के द्वारा अपहरण करते हुए राशि की मांग की गई थी को सुलझाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

जानकारी के मुताबिक 26/11/2024 को खिलचीपुर थाने पहुंची महिला ने पुलिस को बताया कि,वह सुबह करीब 8 बजे अपने पति विक्रम के साथ घर के बाहर बैठी हुई थी,उसी दौरान आरोपी गोविंद सोंध्या वा राकेश सोंध्या आए और मेरे पति से गाली गलौज करते हुए पैसे की मांग करने लगे,और मेरे पति को बाइक पर बैठाकर अपने साथ ले गए और आरोपी गोविंद ने मेरा हाथ झटकते हुए , पैसे देने के बाद मेरे पति को छोड़ने की बात कही.

महिला की शिकायत पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 388/2024 धारा 140(2),308(5),296,3(5) बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए आरोपी राकेश सिंह,रवि और गोविंद को गिरफ्तार करते हुए घटना में इस्तेमाल की गई बाइक भी जब्त की गई है और आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल पहुंचाया गया है.

Advertisements
Advertisement