राजगढ़ : चोरों की शादी में बाराती बनकर खूब नाचे पुलिस वाले, 7 फेरे लिए और उठकर ले गए

राजगढ़ में समुदाय के युवा देशभर में बड़े शादी समारोह में जेवरात और नकदी चोरी करने के लिए कुख्यात हैं. इन आरोपियों तक पहुंचना कठिन होता है तो अब इनकी खुद की शादियां शुरू हुईं तो पुलिस ने रणनीति बनाकर शादी समारोह से 1 दिन पहले ही कड़िया गांव में 150 जवानों का पहरा लगा दिया है. पहले दिन फेरे होते ही 4 आरोपी हवालात पहुंचाए गए हैं.

Advertisement
कड़िया गांव के सांसी समुदाय के युवा देशभर में करोड़ों रुपए की चोरियां करते हैं. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पिछले एक वर्ष में राजगढ़ पुलिस की मदद से देशभर की पुलिस कड़िया गांव से 98 लाख से ज्यादा नकद और 32 करोड़ के सोने-डायमंड के जेवरात बरामद कर चुकी है.
यह 4 आरोपी भेजे गए हवालात
कबीर पुत्र बनवारी सांसी उम्र 24 साल को शादी के फेरे होते ही पकड़कर थाने की हवालात भेज दिया गया. कबीर पर मध्यप्रदेश के अलावा गुजरात, राजस्थान और उत्तखदेश में 16 अपराध हैं.
ऋषि पुत्र अनूप सांसी उम्र 19 वर्ष पर हरसूद, खंडवा, रीवा, नीमच, राजगढ़, झालावाड़ राजस्थान में 13 अपराध दर्ज हैं. ऋषि को भी फेरे होते ही हवालात भेजा गया है. मोहनिश पुत्र गोपाल सांसी पर छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान सहित 32 अपराध दर्ज हैं। रोहन पुत्र गोपाल सांसी पर 4 अपराध दर्ज हैं. इन्हें भी शादी के फेरे होते ही हवालात भेजा गया है.
राजगढ़ पुलिस ने कड़िया में स्वागत बेनर की जगह आरोपियों के फोटो वाला बैनर लगा दिया. पांडाल में बाराती बनकर बैठे जवान और सिविल ड्रेस में बाराती बनकर बैठे रहे.
एसपी आदित्य मिश्रा ने कड़िया में आरोपियों की धरपकड़ के लिए पहले ही पूरी तैयारी की है. आमतौर पर जब हम शादी समारोह में जाते हैं तो वहां मेहमानों के स्वागत में होर्डिंग-बैनर लगे होते हैं और बाहर घर के बड़े स्वागत सत्कार करते हैं. कड़िया में  नजारा बदला हुआ है.यहां स्वागत के बैनर के बजाए देशभर में चोरी-डकैती करने वाले आरोपियों के फोटो के बैनर लगे हैं। घर के बड़ों के स्थान पर गांव के बाहर कैंप में सशस्त्र पुलिस बल तैनात है.
डीजे पर साथ डांस किया
आरोपियों को जेल की सलाखों के पीछे भेजने के लिए पूरी तैयारी है. कुछ पुलिस जवान सादा कपड़ों के घर के सदस्यों की तरह शादी समारोह में शामिल हो गए. शादी में जमकर डांस हुआ. पुलिस जवानों ने भी डांस किया. डांस के दौरान आरोपी थककर रुका तो पुलिस जवान उसे गिरेबान से पकड़कर थाने ले गए. आरोपी ने सात देते मंडप में ले लिए उसके बाद पुलिस ने उठा लिया कहा कि अब आठ वा फेरा हवालात में लगा लेना.
चार आरोपियों को पकड़ा
सांसी गांव में आरोपियों की शादी समारोह से एक दिन पहले ही यहां पुलिस का कैंप लगा दिया है. आज शादी समारोह से चार आरोपियों को पकड़ा गया है -आदित्य मिश्रा, एसपी, राजगढ़-ब्यावरा
Advertisements