मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले से लापरवाही का एक अजीबो गरीब मामला निकलकर सामने आया है,जहां स्कूल से लगभग 12 वर्षों से बगैर कोई सूचना दिए गायब हुए शिक्षक को न तो नौकरी से बर्खास्त किया गया और न ही उनका नाम पोर्टल से हटाया गया, लेकिन जब यह मामला मीडिया में छाया तो शिक्षा विभाग चेता और संबंधित शिक्षक के संबंध में नोटिस जारी करते हुए दस्तावेज तलब किए गए है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला नरसिंहगढ़ विकासखंड के छपरीकला प्राथमिक विद्यालय का है,जहां पदस्थ प्राथमिक शिक्षक जगन्नाथ तिगरवाल लगभग 12 वर्षों से बगैर कोई सूचना दिए हुए गायब है,जिन्हे न तो पूर्व में नोटिस जारी किया गया और न ही उन्हें नौकरी से बर्खास्त किया गया,लेकिन जाब यह पूरा मामला मीडिया की सुर्खिया बन तो संबंधित शिक्षक के संबंध में स्कूल को नोटिस जारी करते हुए दस्तावेज तलब किए गए है.
स्कूल में पदस्थ एक मात्र शिक्षक हिम्मत सिंह मीणा ने बताया कि,स्कूल में उनके अलावा दो शिक्षक और पदस्थ थे,एक शिक्षक का लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व ही दूसरी जगह स्थानांतरण हुआ है,लेकिन इस स्कूल में लगभग 12 वर्षों से एक शिक्षक जगन्नाथ तिगरवाल कभी स्कूल नहीं आए, जिसकी जानकारी कई बार हमारे द्वारा शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों को लिखित और मौखिक भी दे दी गई, लेकिन कोई सुध नहीं ली गई, मैं विद्यालय में अकेला ही हु और बच्चों को सम्भाल रहा हु, ऑफिशियल कार्य से कही आना जाना होता है तो बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती है,ऐसे में संबंधित शिक्षक का नाम भी पोर्टल से नहीं हटाया गया, जिस कारण हम अतिथि शिक्षक की भर्ती करने में भी असमर्थ है.
वहीं उक्त मामले में जिला शिक्षा अधिकारी करण सिंह भिलाला का कहना है कि,संबंधित शिक्षक पिछले 12 वर्षों से बगैर कोई सूचना दिए हुए गायब है, संबंधित शिक्षक को नोटिस जारी कर जवाब तलब कर रहे है, जवाब नहीं देगा तो नौकरी से बर्खास्त करेंगे.