Rajim Kumbh: छत्तीसगढ़ के CM ने ‘छावा’ फिल्म को लेकर किया बड़ा ऐलान, राजिम कुंभ कल्प संपन्न…

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में राजिम कुंभ कल्प का महाशिवरात्रि के अवसर पर समापन हो गया. 12 फरवरी से शुरू हुआ राजिम कुंभ कल्प के समापन के दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भी मौजूद रहे. सीएम साय ने छावा फिल्म के राज्य में टैक्स फ्री करने की भी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि त्रिवेणी संगम पर 144 साल बाद महाकुंभ का दुर्लभ संयोग, संतों की दिव्य उपस्थिति, और हजारों श्रद्धालुओं की आस्था की लहरों से राजिम महाकुंभ का समापन ऐतिहासिक बन गया. मुख्यमंत्री के साथ केबिनेट मंत्री केदार कश्यप ने इस पावन मौके पर भगवान श्री राजीव लोचन और कुलेश्वर महादेव के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित किया.

Advertisement

मंच से साय की ‘मोदी गारंटी’ वाली हुंकार

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राजिम कुंभ के मंच से संतों और श्रद्धालुओं के बीच अपने संबोधन की शुरुआत भारत माता और छत्तीसगढ़ महतारी के जयघोष से की. उन्होंने गर्व से ऐलान किया कि “छत्तीसगढ़ में मोदी की गारंटी को हम पूरी निष्ठा से सांय-सांय पूरा कर रहे हैं!” साथ ही, राजिम कुंभ के भव्य आयोजन के लिए आयोजन समिति और प्रशासनिक अधिकारियों को बधाई दी.

54 एकड़ में नया आध्यात्मिक धाम

सीएम साय ने यह भी ऐलान किया कि राजिम कुंभ के विस्तार के लिए 54 एकड़ जमीन उपलब्ध कराई जा चुकी है. आने वाले वर्षों में इसे और भव्य बनाने के लिए संतों के सुझावों पर अमल किया जाएगा.

144 साल बाद पुण्य स्नान का दुर्लभ अवसर

कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप ने श्रद्धालुओं से आह्वान किया कि वे नदियों को स्वच्छ रखने का संकल्प लेकर जाएं. उन्होंने बताया कि 144 साल बाद आए इस दुर्लभ संयोग में पुण्य स्नान का अवसर पाकर वे स्वयं को सौभाग्यशाली मानते हैं.

70 करोड़ की आस्था की लहरें

इस महाकुंभ में 70 करोड़ श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई, जिससे यह आयोजन ऐतिहासिक बन गया. इस दौरान राज्य पवेलियन में 25 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए और आध्यात्मिक ऊर्जा प्राप्त की.

Advertisements