Vayam Bharat

3 दिन बाद हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए रजनीकांत, बिना सर्जरी हुआ था हार्ट का ट्रीटमेंट

इंडियन सिनेमा के आइकॉनिक नामों में से एक, सुपरस्टार रजनीकांत सोमवार को चेन्नई के एक हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे, जिससे फैन्स को उनकी सेहत की चिंता होने लगी थी. हालांकि, जानकारी में सामने आया कि ये एक बिना सर्जरी का मेडिकल प्रोसीजर था, जिससे रजनीकांत गुजरे. अब उनके फैन्स के लिए अच्छी खबर ये है कि सुपरस्टार रजनीकांत हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो गए हैं.

Advertisement

‘जेलर’ स्टार रजनीकांत को पेट में दर्द की शिकायत के बाद चेन्नई के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था, जहां पता चला कि उन्हें हार्ट से जुड़ी एक छोटी सी समस्या है. इसका ट्रीटमेंट बिना किसी सर्जरी के एक प्रोसीजर से संभव था, जिसके लिए सोमवार को रजनीकांत हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे.

रजनीकांत का हुआ हार्ट ट्रीटमेंट

अपोलो हॉस्पिटल चेन्नई ने रजनीकांत की सेहत को लेकर, मंगलवार को एक मेडिकल बुलेटिन जारी किया था. इसमें बताया गया, ‘मिस्टर रजनीकांत को अपोलो हॉस्पिटल, ग्रीम्स रोड में 30 सितंबर 2024 को भर्ती करवाया गया था. उन्हें दिल से जाने वाली मेन ब्लड वेसल में सूजन थी, जिसे ट्रांस कैथेटर के जरिए, नॉन-सर्जिकल मेथड से ट्रीट किया गया है. डॉक्टर सतीश ने अयोटा में स्टेंट लगाकर सूजन को पूरी तरह सील कर दिया है. हम उनके शुभचिंतकों और फैन्स को बताना चाहेंगे कि प्रोसीजर वैसा ही हुआ जैसा प्लान किया गया था. रजनीकांत अब स्टेबल हैं और स्वस्थ हैं. वो दो दिन में घर पहुंच जाएंगे.’

 

प्रधानमंत्री मोदी ने भी पूछा था हालचाल

मंगलवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कॉल करके रजनीकांत की हेल्थ का अपडेट लिया था. तमिलनाडु बीजेपी लीडर के. अन्नामलाई ने, पी.एम. मोदी के साथ रजनीकांत और उनकी पत्नी लता का एक पुराना फोटो शेयर करते हुए बताया था, ‘अन्नामलाई ने सोशल मीडिया पर रजनीकांत और उनकी पत्नी लता का, प्रधानमंत्री मोदी के साथ एक पुराना फोटो शेयर किया. अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने टेलीफोन पर, हमारे सुपरस्टार श्री रजनीकांत जी की सेहत को लेकर, श्रीमती लता रजनीकांत से बात की. माननीय प्रधानमन्त्री को सर्जरी के बाद श्री रजनीकांत के हालचाल की जानकारी दी गई और प्रधानमंत्री ने उन्हें जल्दी रिकवरी के लिए विश किया.”

रजनीकांत के वर्कफ्रंट की बात करें तो 73 साल के सुपरस्टार अब तमिल फिल्म ‘वेट्टैयां’ में नजर आएंगे. 10 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज होने जा रही इस फिल्म में रजनीकांत 30 साल बाद बॉलीवुड लेजेंड अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन पर नजर आएंगे. इन दोनों के अलावा फिल्म में फहाद फाजिल और राणा दग्गुबाती जैसे कलाकार भी हैं. इसके अलावा रजनीकांत ने ‘विक्रम’ और ‘लियो’ के डायरेक्टर लोकेश कनगराज के साथ अपनी अगली फिल्म ‘कुली’ पर भी काम शुरू कर दिया है.

Advertisements