राजीव शुक्ला बने BCCI के कार्यवाहक अध्यक्ष, रोजर बिन्नी की छुट्टी तय!

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) में जल्द ही एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक BCCI के अध्यक्ष रोजर बिन्नी अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं. इस दौरान बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला को कार्यवाहक अध्यक्ष बना दिया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक राजीव शुक्ला के नेतृत्व में 27 अगस्त को BCCI के अधिकारियों की बैठक हुई. इस दौरान Dream 11 के हटने के बाद नए स्पॉशरसिप पर चर्चा की गई. रोजर बिन्नी को साल 2022 में सौरभ गांगुली की जगह बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया था. अब रोजर बिन्नी 70 साल के हो चकुे हैं. ऐसे में वो जल्द ही अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे सकते हैं.

साल 2022 में बने थे अध्यक्ष

रोजर बिन्नी साल 1983 में वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के सदस्य रहे हैं. उन्हें टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली की जगह साल 2022 में BCCI का अध्यक्ष बनाया गया था. सौरभ गांगुली साल 2019 से 2022 तक BCCI के अध्यक्ष रहे थे. बिन्नी BCCI की कमान संभालने वाले तीसरे पूर्व क्रिकेटर हैं.

क्या है नियम?

BCCI के संविधान के अनुसार, किसी भी पदाधिकारी को 70 साल के एज के बाद अपना पद छोड़ना पड़ता है. ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व खिलाडी रोजर बिन्नी पद पर बने रहने के लिए अयोग्य हो जाएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक राजीव शुक्ला कुछ महीनों के लिए कार्यभार संभालेंगे. वो नए अध्यक्ष चुने जाने तक कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में काम करेंगे. राजीव शुक्ला साल 2020 से BCCI के उपाध्यक्ष के रूप में काम कर रहे हैं.

Advertisements
Advertisement