Chhattisgarh: आरक्षक भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर लगातार राजनांदगांव पुलिस लगातार एक्शन मोड में हैं, इसी क्रम में फिर एक बार राजनांदगांव पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरक्षक भर्ती परीक्षा में अनुच्छेद तरीके से इवेंट में नंबर बढ़ाने के लिए एक और आरोपी पुलिस स्टाफ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पुलिस ने विवेचना के दौरान सीसीटीवी फुटेज मोबाइल सेटिंग मैसेज एवं गांव के बयान एवं अन्य साक्षी इकट्ठा किया इसके बाद पूरे मामले में राजनांदगांव पुलिस ने महिला आरक्षक काजल भारद्वाज जो की कबीरधाम जिले की निवासी है को गिरफ्तार किया है। वहीं पूर्व में पूरे मामले में आठ पुलिसकर्मी पांच टेक्नीशियन टीम और दो महिला अभ्यर्थी सहित कल 16 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
पुलिस पूरे मामले की विवेचना कर रही है, आगे अन्य किसी के खिलाफ भी सपोर्ट मिलने पर सख्त कार्यवाही करने की बात राजनांदगांव पुलिस द्वारा की गई.