Vayam Bharat

राजनांदगांव आरक्षक भर्ती घोटाला: पुलिस ने पकड़ा एक और आरोपी, अब तक 15 गिरफ्तार

राजनांदगांव : जिले में आरक्षक भर्ती प्रक्रिया में हुई गड़बड़ी को लेकर राजनांदगांव पुलिस जांच कर लगातार एक्शन मोड में दिखाई दे रही है.पूरे मामले में लिप्त आरोपियों की लगातार गिरफ्तारी राजनांदगांव पुलिस के द्वारा की जा रही है इसी क्रम में आरक्षक भर्ती परीक्षा में अनुचित तरीके से इवेंट में नंबर बढ़ाने बोलने के लिए एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Advertisement

पकड़े गए आरोपी आरक्षक पवन चौरे डोंगरगांव थाना क्षेत्र के राजीव नगर का निवासी है.पूरे मामले में पुलिस ने विवेचना के दौरान सीसीटीवी फुटेज मोबाइल चैटिंग मैसेज एवं गवाहों के बयान पर एवं अन्य साक्षी सबूत इकट्ठा किया है और डिजिटल साक्ष्य और संदेहियों से पूछताछ के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी की जा रही है.

आपको बता दें कि पूरे मामले में पूर्व में सात पुलिसकर्मी पांच टेक्नीशियन दो महिला अभ्यर्थी सहित अब तक कुल 15 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.वही मामले की विवेचना जारी है अन्य किसी के भी खिलाफ सपूत मिलने पर पुलिस ने सख्त कार्यवाही करने की बात कही है.

Advertisements